11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पंचायत चुनाव में भी सक्रिय भागीदारी निभायेगी कांग्रेस

हाजीपुर : आगामी पंचायत में चुनाव में कांग्रेस की भागीदारी एवं जीत सुनिश्चित करने पर पार्टी की बैठक में बल दिया गया. जिला कांग्रेस अध्यक्ष महेश प्रसाद राय की अध्यक्षता में कांग्रेसजनों की बैठक हुई. बैठक में पार्टी के पदधारकों एवं प्रखंड अध्यक्षों ने हिस्सा लिया. बैठक में प्रदेश कांग्रेस सचिव एवं जिला के प्रभारी […]

हाजीपुर : आगामी पंचायत में चुनाव में कांग्रेस की भागीदारी एवं जीत सुनिश्चित करने पर पार्टी की बैठक में बल दिया गया. जिला कांग्रेस अध्यक्ष महेश प्रसाद राय की अध्यक्षता में कांग्रेसजनों की बैठक हुई. बैठक में पार्टी के पदधारकों एवं प्रखंड अध्यक्षों ने हिस्सा लिया. बैठक में प्रदेश कांग्रेस सचिव एवं जिला के प्रभारी सुजीत कुमार सिन्हा ने प्रखंड अध्यक्षों को प्रखंड कार्यकारिणी का गठन कर 20 जनवरी तक सूची उपलब्ध कराने को कहा.

प्रखंड अध्यक्षों को यह भी निर्देश दिया गया कि कार्यकारिणी की सूची बनाने में आरक्षण नियमों का पालन करते हुए सभी धर्म, जाति, समूह एवं महिलाओं की भागीदारी सुनिश्चित की जाये.निर्धारित अवधि तक सूची जमा नहीं करने वाले प्रखंड अध्यक्षों से कारण पूछा जायेगा. पार्टी संगठन की मजबूती के लिए कार्यकारिणी में उन्हीं लोगों को शामिल करने की बात कही गयी, जो पार्टी के समर्पित कार्यकर्ता के रूप में सक्रिय रहे हों.

पार्टी ने पंचायत चुनाव में सक्रिय भागीदारी के लिए ग्राम पंचायत स्तर तक पार्टी संगठन को मजबूत बनाने का निर्णय लिया है. बैठक में पूर्व जिलाध्यक्ष राज किशोर चौधरी, गगनदीप सिंह, चंद्रदीप नारायण सिंह, अधिवक्ता मुकेश रंजन, विनोद कुमार सिंह, तारक चौधरी, विनोद सिंह, राकेश कुमार, मनोज कुमार सिंह, विनय कुमार देव, कुमार गौतम, ओंकार नाथ सिंह, प्रवीण कुमार रंजन, ललन प्रसाद सिंह, दीपक ठाकुर, राधा रमण राय, प्रिंस कुमार, दिनेश कुमार, मुन्ना शुक्ला, अमरेश कुमार, अमित कुमार, मणि भूषण सिंह, उपेंद्र सिंह, मीना देवी आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें