बक्सर, कोर्ट : विगत चार जनवरी को दिन-दहाड़े पैक्स अध्यक्ष रामाशंकर पांडेय उर्फ झम्मन पांडेय की गोली मार कर हत्या कर देनेवाले नामजद व अंतिम अभियुक्त छोटू मिश्रा ने सोमवार को मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी के न्यायालय में समर्पण कर दिया. गौरतलब हो कि पुलिस ने न्यायालय से अभियुक्त की गिरफ्तारी का वारंट पहले से ही प्राप्त कर रखा था, लेकिन छापेमारी में उसकी गिरफ्तारी नहीं हो पा रही थी. ऐसे में पुलिस द्वारा उसके घर की कुर्की-जब्ती की कार्रवाई शुरू होनेवाली थी,
जिसके चलते आरोपित ने न्यायालय में समर्पण कर दिया. इसको लेकर न्यायालय में दिन भर गहमागहमी बनी हुई थी तथा पुलिस उपाधीक्षक शैशव यादव के अलावा अन्य पुलिसकर्मी भी न्यायालय में मौजूद थे.आरोपित को सर्मपण करने के साथ पूरी खबर फैल गयी तथा दर्जनों लोग उसे देखने के लिए जमा हो गये .
वहीं, मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी के न्यायालय में आरोपित छोटू मिश्रा के समर्पण के बाद जब न्यायालय की कार्रवाई समाप्त हो गयी, तो कठघरे में खड़े अभियुक्त से पुलिस उपाधीक्षक शैशव यादव ने उसका नाम पूछा. वहीं, मौजूद आरोपित के अधिवक्ता ने बताया कि अभियुक्त ने न्यायालय में समर्पण कर दिया है.