बेतिया : शहर में रिक्शा से घर जा रहे युवक को कतिपय तत्वों ने हथियार के बल पर रिक्शा से उतार कर गाड़ी में बैठा लिया. विरोध करने पर चाकू से गोंद कर घायल कर दिया. तभी युवक के घर वाले घटना स्थल पर पहुंचे, परिजनों ने इलाज के लिए युवक को एमजेके अस्पताल में भर्ती कराया है.
कोतवाली चौक के मोहित कुमार ने पुलिस को दिये बयान में तीन लोगों को आरोपी बनाया है. बयान में बताया है कि मीना बाजार से रिक्शा से समान लेकर अपने घर कोतवाली चौक लौट रहा था. तभी गाड़ी पर सवार होकर मित्रा चौक के रवि तिवारी, उत्तरवारी पोखरा के अनुप कुमार उर्फ ननकी, खिरियाघाट के चंदन कुमार व दो-तीन अज्ञात लोग आये.
रवि पिस्तौल को सर पर रखकर रिक्शा से उतार कर गाड़ी में बैठा लिया. जब मोहित इसका विरोध किया, तो ननकी चाकू से वार कर दिया. भाग रहे युवक का आरोपियों ने पीछा भी किया,तभी उसके परिजन को आता देखा सभी आरोपी गाड़ी से फरार हो गये. नगर थानाध्यक्ष ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है.