चनौरागंज की घटना, एक अन्य घायल
हादसे के बाद वाहन चालक फरार
झंझारपुर : थाना क्षेत्र के चनौरागंज एनएच के समीप बाइक व स्कॉर्पियो की सीधी टक्कर में बाइक पर सवार एक वृद्ध की मौत मौके पर ही हो गयी. एक अन्य घायल हो गया. मृतक की पहचान दरभंगा जिला के सकतपुर थाना क्षेत्र के लगमा गांव निवासी 65 वर्षीय महाकांत राय के रूप में हुई है. वहीं, इस घटना में घायल की पहचान लगमा गांव के ही 70 वर्षीय किशोरी दास बताये गये हैं. घायल किशोरी दास की हालात नाजुक बनी हुई है.
जानकारी के अनुसार, दोनों अपने गांव लगमा से लखनौर प्रखंड के तमोरिया गांव अष्ठयाम संकीर्तन में भाग लेने जा रहे थे. ज्योहिं संग्राम चौक से तमोरिया के लिए मुड़े, तो विपरित दिशा से आ रही अनियंत्रित स्कॉर्पियो ने जबरदस्त ठोकर मार दी. जब तक लोगों को कुछ पता चलता, तब तक स्कॉर्पियो का चालक वाहन छोड़ फरार हो गया. इस टक्कर में स्कॉर्पियो सड़क किनारे दस फिट गड्ढे में जा गिरी. घटना की जानकारी पर स्थानीय लोगों ने वहां से गुजर रही एंबुलेंस पर मृतक व जख्मी को अनुमंडलीय अस्पताल भेजवाया. जहां से मृतक को पोस्टमार्टम के लिए भेजने की प्रक्रिया की जा रही थी.
वहीं घायल को प्राथमिक इलाज के बाद नाजुक परिस्थिति में डीएमसीएच रेफर कर दिया गया. जानकारी मिलते ही थानाध्यक्ष रामचंद्र मंडल दलबल के साथ घटना स्थल का मुआयना किया. तथा स्कॉपियो एवं बाइक को जब्त कर चौकीदार की डयूटी लगा दी गयी है. थानाध्यक्ष राम चंद्र मंडल ने बताया कि घटना की जानकारी परिजनों को दे दी गयी है. स्कॉर्पियो को पुलिस ने अपनी गिरफ्त में ले लिया है तथा बाइक को भी पुलिस द्वारा थाना पर लगा दिया गया है. घायल से बयान ले लिया गया है. परिजनों के आने के बाद मामला को दर्ज किया जाएगा.