कैसेट से नहीं बजेगा राष्ट्रगानगणतंत्र दिवस :गोपाल मैदान में झंडोत्तोलन 9.05 बजे, पैरेड का पूर्वाभ्यास 20 से (फोटो हैरी-10) (फ्लैग)-संत जोसेफ हाइस्कूल गोलमुरी की छात्राएं प्रस्तुत करेंगी राष्ट्रगान वरीय संवाददाता, जमशेदपुरगणतंत्र दिवस के परेड का पूर्वाभ्यास 20 से 23 जनवरी को गोपाल मैदान में होगा. 24 जनवरी को फाइनल पूर्वाभ्यास होगा. पैरेड में एक प्लाटून रैफ, प्लाटून जैप- 6, दो प्लाटून एनसीसी (एक लड़का एक लड़की), दो प्लाटून जिला पुलिस अौर एक प्लाटून होमगार्ड के जवान शामिल होंगे. जिलास्तरीय मुख्य समारोह गोपाल मैदान में आयोजित किया जायेगा जहां झंडोत्तोलन सुबह 9. 05 बजे होगा. जिला समाहरणालय में झंडोत्तोलन 10.30 बजे होगा. यह निर्णय उपायुक्त डॉ अमिताभ कौशल की अध्यक्षता में सोमवार को गणतंत्र दिवस की तैयारी को लेकर हुई बैठक में लिया गया. बैठक में डीडीसी विनोद कुमार, एडीसी सुनील कुमार, सिटी एसपी चंदन झा समेत विभिन्न प्रशासनिक अधिकारी, डीएसपी, कंपनियों के पदाधिकारी शामिल हुए. बैठक में पूर्व की भांति गणतंत्र दिवस समारोह आयोजित करने तथा सभी की भागीदारी तय करने की जिम्मेदारी सौंपी गयी. बैठक में तय किया गया कि जिला स्तरीय मुख्य कार्यक्रम में कैसेट से राष्ट्रगान नहीं बजेंगे. संत जोसेफ हाइस्कूल गोलमुरी की छात्राअों द्वारा राष्ट्रगान प्रस्तुत किया जायेगा.
Advertisement
कैसेट से नहीं बजेगा राष्ट्रगान
कैसेट से नहीं बजेगा राष्ट्रगानगणतंत्र दिवस :गोपाल मैदान में झंडोत्तोलन 9.05 बजे, पैरेड का पूर्वाभ्यास 20 से (फोटो हैरी-10) (फ्लैग)-संत जोसेफ हाइस्कूल गोलमुरी की छात्राएं प्रस्तुत करेंगी राष्ट्रगान वरीय संवाददाता, जमशेदपुरगणतंत्र दिवस के परेड का पूर्वाभ्यास 20 से 23 जनवरी को गोपाल मैदान में होगा. 24 जनवरी को फाइनल पूर्वाभ्यास होगा. पैरेड में एक प्लाटून […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement