कोलकाता : पश्चिम बंगाल के मालदा जिले के हिंसा प्रभावित क्षेत्र कालियाचक में प्रवेश से भाजपा के एक दल को रोके जाने के बाद आज माकपा के एक प्रतिनिधिमंडल को भी इस इलाके में जाने की इजाजत नहीं मिली. दूसरी तरफ माकपा महासचिव सीताराम येचुरी ने मालदा हिंसा को लेकर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर झूठ बोलने का आरोप लगाया है.
Advertisement
माकपा सांसद मोहम्मद सलीम को भी कालियाचक में नहीं मिली एंट्री
कोलकाता : पश्चिम बंगाल के मालदा जिले के हिंसा प्रभावित क्षेत्र कालियाचक में प्रवेश से भाजपा के एक दल को रोके जाने के बाद आज माकपा के एक प्रतिनिधिमंडल को भी इस इलाके में जाने की इजाजत नहीं मिली. दूसरी तरफ माकपा महासचिव सीताराम येचुरी ने मालदा हिंसा को लेकर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता […]
माकपा सांसद और पोलितब्यूरो के सदस्य मोहम्मद सलीम ने कहा, ‘‘मैं अपने पार्टी नेताओं के साथ कालियाचक जा रहा था. यह पूर्व नियोजित कार्यक्रम था, लेकिन अचानक से बडी़ संख्या में पुलिस बल ने हमें रोक दिया. हमें मालदा के अमृति इलाके में रोका गया जो कालियाचक से 35 किलोमीटर दूर है.’
उन्होंने कहा, ‘‘मैंने उन्हें बताया कि एक सांसद होने के नाते तथ्यों का पता करना और लोगों से बातचीत करना मेरा कर्तव्य है. परंतु उन्होंने कहा कि वे मुझे जाने की इजाजत नहीं दे सकते.’ माकपा सांसद ने कहा, ‘‘मैं प्रशासन से पूछना चाहता हूं कि वे क्या छिपाने का प्रयास कर रहे हैं कि दूसरे सभी राजनीतिक दलों को रोका जा रहा है?’ मकापा महासचिव सीताराम येचुरी ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री की उनके इस बयान के लिए आलोचना की कि मालदा में हुई हिंसा सांप्रदायिक घटना नहीं थी.
उन्होंने हैदराबाद में संवाददाताओं से कहा, ‘‘क्या कभी सांप्रदायिक ताकतें ये कहती हैं कि हिंसा सांप्रदायिक है. सांप्रदायिक हिंसा भड़काने वाली आरएसएस और भाजपा हमेशा ये कहेंगी कि यह सांप्रदायिक नहीं है. दूसरी तरफ भी जो हिंसा भड़का रहा है वो भी नहीं कहेगा कि यह सांप्रदायिक है. इसलिए पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री के इस कथन में भी सच्चाई नहीं है कि यह सांप्रदायिक हिंसा नहीं थी.’
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement