चंडीगढ : आम आदमी पार्टी अध्यक्ष एवं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल 13 जनवरी को पठानकोट और गुरदासपुर का दौरा करेंगे और पठानकोट आतंकवादी हमले में शहीद सुरक्षा कर्मियों के परिवारों से मिलेंगे.
Advertisement
पठानकोट, गुरदासपुर का दौरा करेंगे केजरीवाल
चंडीगढ : आम आदमी पार्टी अध्यक्ष एवं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल 13 जनवरी को पठानकोट और गुरदासपुर का दौरा करेंगे और पठानकोट आतंकवादी हमले में शहीद सुरक्षा कर्मियों के परिवारों से मिलेंगे. आप के संगठन निर्माण प्रभारी दुर्गेश पाठक ने आज कहा, ‘‘वह (अरविंद केजरीवाल) 13 जनवरी को पठानकोट जाएंगे और शहीदों के परिवार […]
आप के संगठन निर्माण प्रभारी दुर्गेश पाठक ने आज कहा, ‘‘वह (अरविंद केजरीवाल) 13 जनवरी को पठानकोट जाएंगे और शहीदों के परिवार के सदस्यों से मुलाकात करेंगे .” केजरीवाल हवलदार कुलवंत सिंह, मानद कैप्टेन फतह सिंह और टैक्सी चालक इकागर सिंह के परिजनों से मुलाकात करेंगे.
कुलवंत सिंह और फतह सिंह गुरदासपुर जिले में क्रमश: चाक शरीफ और झंडा गुज्जरान गांव के रहने वाले थे. दोनों पठानकोट वायुसेना अड्डे पर हमला करने वाले आतंकवादियों से मुकाबला करते हुए शहीद हो गए थे. उल्लेखनीय है कि केजरीवाल को मुक्तसर में 14 जनवरी को माघी मेला पर एक राजनीतिक सम्मेलन को संबोधित करना है. केजरीवाल की पार्टी की नजर पंजाब में 2017 में होने वाले विधानसभा चुनाव में सत्ता हासिल करने पर है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement