पति ने आने से किया इनकार, तो पत्नी ने दे दी जान गले में दुपट्टे का फंदा डाल की आत्महत्याडेढ़ वर्ष पूर्व हुई थी शादीछह माह से मायके में रह रही थी राधा देवीमोबाइल पर पति-पत्नी में हुई थी दोनों में बहससंवाददाता, बनियापुरपत्नी के बुलाने पर पति ने घर आने से इनकार किया, तो पत्नी ने गले में दुपट्टे का फंदा डाल आत्महत्या कर ली. मामला थाना क्षेत्र के बनियापुर का है, जहां मृतका का मायका है. मृतका बनियापुर गांव निवासी रवींद्र महतो की 20 वर्षीया पुत्री राधा देवी बतायी जाती है, जिसकी शादी डेढ़ वर्ष पूर्व सहाजितपुर गांव निवासी अभिषेक महतो के साथ हुई थी. मृतका छह माह से अपने मायके में ही रह रही थी. घटना की सूचना पर थाने की पुलिस ने पहुंच शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा भेज दिया. मृतका की मां शिवांती देवी के फर्द बयान पर थाने में अप्राकृतिक मौत की प्राथमिकी दर्ज करायी गयी. प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस मामले के अनुसंधान में जुट गयी. घटना के संबंध में दर्ज प्राथमिकी के अनुसार, गत रविवार की देर रात पति-पत्नी के बीच मोबाइल पर बात हुई. इसमें पत्नी ने पति को घर आने का दबाव बनाया. वहीं, पति जो कोलकाता में रह कर व्यवसाय करता है, ने अपनी व्यस्तता का हवाला दे आने से इनकार किया. इसको लेकर दोनों के बीच तीखी बहस भी हुई. इसके बाद गुस्से में आकर पत्नी ने आत्महत्या कर ली. सुबह जब देर तक कमरे का दरवाजा नहीं खुला, तो परिजनों ने दरवाजा तोड़ा. अंदर का दृष्य देख सभी हतप्रभ रह गये. घटनास्थल से पुलिस को कोई सुसाइड नोट नहीं मिला. थानाध्यक्ष चंद्रप्रकाश ने बताया कि आत्महत्या का कारण एवं घटना से जुड़ी अन्य पहलुओं पर ध्यान रख मामले की तहकीकात की जा रही है.
पति ने आने से किया इनकार, तो पत्नी ने दे दी जान
पति ने आने से किया इनकार, तो पत्नी ने दे दी जान गले में दुपट्टे का फंदा डाल की आत्महत्याडेढ़ वर्ष पूर्व हुई थी शादीछह माह से मायके में रह रही थी राधा देवीमोबाइल पर पति-पत्नी में हुई थी दोनों में बहससंवाददाता, बनियापुरपत्नी के बुलाने पर पति ने घर आने से इनकार किया, तो पत्नी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement