22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रतिभावान की प्रतिभा का हुआ सम्मान

प्रतिभावान की प्रतिभा का हुआ सम्मान फोटो- 11 सम्मानित गीतकार गीतेश के साथ सोसाइटी के अधिकारी व सदस्य, 12 इंटर के टॉपर को सम्मानित करते संस्था के सचिव सीतामढ़ी/बाजपट्टी. ज्योति एजुकेशनल एंड वेलफेयर सोसाइटी, वनगांव की ओर से प्रतिभा सम्मान समारोह सह कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन संस्था के अध्यक्ष ध्रुवकांत […]

प्रतिभावान की प्रतिभा का हुआ सम्मान फोटो- 11 सम्मानित गीतकार गीतेश के साथ सोसाइटी के अधिकारी व सदस्य, 12 इंटर के टॉपर को सम्मानित करते संस्था के सचिव सीतामढ़ी/बाजपट्टी. ज्योति एजुकेशनल एंड वेलफेयर सोसाइटी, वनगांव की ओर से प्रतिभा सम्मान समारोह सह कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन संस्था के अध्यक्ष ध्रुवकांत झा, सचिव रामबाबू सिंह, सदस्य गीता चौधरी व गीतकार गीतेश ने दीप प्रज्वलित कर किया. छात्रा काजल व रंजना ने स्वागत गान से आगत अतिथियों का वंदन किया. मौके पर संस्था की ओर से इंटर परीक्षा 2015 में जिला टॉपर वनगांव के सौरभ कुमार, मैट्रिक परीक्षा में बाजपट्टी प्रखंड टॉपर संस्कार भारती के छात्र पंकज कुमार व कविता कुमारी को सम्मानित किया गया. वहीं साहित्य के क्षेत्र में राष्ट्रीय शिखर साहित्य से सम्मानित गीतकार गीतेश को भी अंग-वस्त्र, डायरी, कलम व पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया गया. कवि सम्मेलन का आयोजन कार्यक्रम के द्वितीय सत्र में कवि सम्मेलन हुआ. गीतकार गीतेश ने अपनी रचना ‘बोट से हमला, कभी पठानकोट पे हमला, सिलसिला आखिर कब तक चलता रहेगा, फन कुचलना एक मात्र उपचार उसका, ओ सांप है जहर उगलता रहेगा’ से कवि सम्मेलन का आगाज हुआ. सुरेश वर्मा की रचना ‘बूढ़ा बाप बोझ बना, बूढ़ी मां भी भार.., रामकृष्ण वेदांती की रचना ‘अंबर का टूटा तारा हूं, मुझे चांद न कहना, कौशल कुमार झा की ‘नारी तुम्हीं तो सृष्टि हो, व्यापक विश्व की दृष्टि हो’ एवं जितेंद्र झा आजाद की रचना ‘जब कोई रास्ता नहीं आपके पास होता है, तो कुछ कर गुजरने का एहसास होता है’ पर खूब तालियां बजी. संस्था के सचिव रामबाबू सिंह की रचना ‘जो बेटे कर सकते हैं वो बेटियां नहीं, इस सोच को दरकिनार कीजिए’ लोगों की दिल को छू गया. सुनील कुमार झा की रचना ‘ जो कुछ भी है यहां, उसका भी इतिहास है’ की भी प्रशंसा की गयी. शिवजी कुंवर की रचना पर भी खूब तालियां बजी. प्रतिभा सम्मान समारोह का संचालन एसएन झा ने किया. मौके पर सुनील कुमार सुमन, रमाशंकर झा, दिलीप सिंह, विजय सिंह, श्यामबाबू सिंह, उपेंद्र सिंह, वीरेंद्र सिंह, वीर झा, सुशील चंद्र झा, रंजन कुमार, जेपी सिंह, बलराम सिंह, उमेश कुंवर व गोविंद सिंह समेत सैकड़ों मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें