17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कराटे क्वीन अनन्या आनंद

कराटे क्वीन अनन्या आनंद कराटे प्रतियोगिता में लगातार बेहतर प्रदर्शन करन वाली अनन्या आनंद बिहार का लगातार नाम रौशन कर रही है. अनन्या हाल में 61वें नेशनल स्कूल गेम 2015-16 अंडर 19 कराटे में अनन्या आनंद ने ब्राउंज मेडल हासिल की है. जीता है. जबलपुर में सात से 11 दिसंबर तक आयोजित इस गेम में […]

कराटे क्वीन अनन्या आनंद कराटे प्रतियोगिता में लगातार बेहतर प्रदर्शन करन वाली अनन्या आनंद बिहार का लगातार नाम रौशन कर रही है. अनन्या हाल में 61वें नेशनल स्कूल गेम 2015-16 अंडर 19 कराटे में अनन्या आनंद ने ब्राउंज मेडल हासिल की है. जीता है. जबलपुर में सात से 11 दिसंबर तक आयोजित इस गेम में अनन्या ने 60 प्लस केजी वेट (कैटेगरी) में बेहतर प्रदर्शन करते हुए तीसरा स्थान हासिल किया. अनन्या 10वीं की पढ़ाई संत जोसेफ जेठुली से कर रही हैं. अनन्या ने 60वें नेशनल स्कूल गेम में भी ब्राउंज मेडल हासिल की थी. इसी प्रदर्शन पर 29 अगस्त को अनन्या को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा खेल सम्मान भी दिया गया था. अनन्या भारत की तरफ से कॉमनवेल्थ कराटे चैंपिययनशिप गेम में भी प्रतिनिधित्व भी कर चुकी हैं. अनन्या ने आह्वान किया है कि अधिक से अधिक लड़कियों को कराटे में दिलचस्पी दिखाने की जरूरत है. इसमें पैरेंट्स को भी आगे आना चाहिए. नवादा के डुमरावां की अनन्या लगतार अपनी प्रतिभा साबित करती रही है. 2015 में दुबई में आयोजित इंटरनेशनल कराटे प्रतियोगिता और वर्ल्ड कराटे फेडरेशन द्वारा दिल्ली में काॅमनवेल्थ गेम में भी वह शानदार उपस्थिति दर्ज करा चुकी है. पिछले साल अनन्या ने अंडर 14 सातवीं ओपन बिहार स्टेट कराटे चैंपियनशिप में चालीस किलोग्राम वजन वर्ग में गोल्ड मेडल हासिल की. यह आयोजन पटना के मोइनुल हक स्टेडियम में हुआ था. इसी तरह 16 और 17 अगस्त 2014 को नई दिल्ली के तालकटोरा इंडोर स्टेडियम में दसवें आॅल इंडिया इंडिपेंडेंस कराटे चैंपियनशिप के 54 किलोग्राम प्लस वर्ग में भी अनन्या स्वर्ण पदक जीत चुकी है. अनन्या 2013 से लगातार स्टेट चैंपियन है. कराटे क्वीन अनन्या आनंद के पिता ओंकार शरण इंजीनियर हैं. मां आशा देवी गृहिणी हैं. अनन्या कराटे के क्षेत्र में ही करियर बनाना चाहती है. मां-पिता चाहते हैं कि उनकी बेटी देश और दुनिया में अपनी पहचान बनाये. अनन्या का मानना है कि महिलाएं कराटे का प्रशिक्षण लेकर प्रभावी तरीके से खुद की सुरक्षा कर सकती हैं. यह ऐसा अार्ट है, जिसके बूते अपने से दूने ताकतवर हमलावर को परास्त किया जा सकता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें