ट्रैफिक नियम का उल्लंघन करने वालों की कसी जा रही मुश्कें -दो दिनों के भीतर 71 दो पहिया वाहन चालकों का काटा गया चलान-दूसरे चरण में ड्राइविंग लाइसेंस व वाहनों के कागजात की होगी जांच फोटो -12कैप्सन- वाहनों की जांच करते डीटीओ व अन्यप्रतिनिधि, सुपौलप्रशासन द्वारा आयोजित सड़क सुरक्षा सप्ताह कार्यक्रम के तहत जहां एक ओर लोगों को यातायात के नियमों के अनुपालन हेतु जागरूक व प्रेरित किया जा रहा है. वहीं दूसरी ओर सड़क पर ट्रैफिक का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों की मुश्कें भी कसी जा रही है. इसी कड़ी में बीते दो दिनों से जिला परिवहन पदाधिकारी विनय कुमार के नेतृत्व में चलाये जा रहे वाहन चेकिंग अभियान के तहत करीब छह दर्जन वाहन चालकों का चलान काट कर उनसे जुर्माने की राशि वसूल की गयी है.डीटीओ श्री कुमार के नेतृत्व में सोमवार को भी वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया. इस दौरान हेलमेट नहीं पहनने वाले दो पहिया वाहन चालकों को सौ-सौ रुपये का फाइन किया गया. स्थानीय डिग्री कॉलेज के समीप वाहनों की चेकिंग कर रहे श्री कुमार ने बताया कि लोगों को यातायात नियम का अनुपालन करने के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से प्रारंभिक दौर में बिना हेलमेट पहने, ट्रिपुल लोडिंग व वाहन चलाते समय मोबाइल पर बात करने वाले वाहन चालकों को दंडित किया जा रहा है. जबकि दूसरे चरण में ड्राइविंग लाइसेंस व वाहनों के कागजातों की जांच की जायेगी. उन्होंने बताया कि ट्रैफिक नियम का अनुपालन सभी वाहन चालकों के लिए आवश्यक है. इससे ना सिर्फ सड़क यातायात सुगम होता है, बल्कि चालकों व सवारी की जान भी सुरक्षित होती है. मौके पर मौजूद मोबाइल पुलिस के अवर निरीक्षक सतीश कुमार ने बताया कि रविवार को 40 एवं सोमवार के अपराह्न तक 31 वाहन चालकों का चलान काटा गया है. जांच दल में हवलदार हरेराम यादव समेत अगमलाल यादव, सुधीर यादव आदि शामिल थे.
ट्रैफिक नियम का उल्लंघन करने वालों की कसी जा रही मुश्कें
ट्रैफिक नियम का उल्लंघन करने वालों की कसी जा रही मुश्कें -दो दिनों के भीतर 71 दो पहिया वाहन चालकों का काटा गया चलान-दूसरे चरण में ड्राइविंग लाइसेंस व वाहनों के कागजात की होगी जांच फोटो -12कैप्सन- वाहनों की जांच करते डीटीओ व अन्यप्रतिनिधि, सुपौलप्रशासन द्वारा आयोजित सड़क सुरक्षा सप्ताह कार्यक्रम के तहत जहां एक […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement