11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

परीक्षा केंद्रों की लस्टि से बाहर होंगे दागी वद्यिालय

परीक्षा केंद्रों की लिस्ट से बाहर होंगे दागी विद्यालय बोर्ड परीक्षा: -डीएम की सख्ती के बाद दुबारा तैयार होगी केंद्रों की सूची -विभाग ने जो सूची बनायी थी उससे बाहर होंगे कई स्कूल -बाउंड्री सहित अन्य मूलभूत सुविधाओं की हो रही जांच संवाददाता, मुजफ्फरपुर बिहार विद्यालय परीक्षा समिति मैट्रिक व इंटरमीडिएट की परीक्षा 2016 के […]

परीक्षा केंद्रों की लिस्ट से बाहर होंगे दागी विद्यालय बोर्ड परीक्षा: -डीएम की सख्ती के बाद दुबारा तैयार होगी केंद्रों की सूची -विभाग ने जो सूची बनायी थी उससे बाहर होंगे कई स्कूल -बाउंड्री सहित अन्य मूलभूत सुविधाओं की हो रही जांच संवाददाता, मुजफ्फरपुर बिहार विद्यालय परीक्षा समिति मैट्रिक व इंटरमीडिएट की परीक्षा 2016 के लिए केंद्रों की सूची नये सिरे से तैयार करने को लेकर विभागीय अधिकारियों की मुश्किलें बढ़ गयी हैं. डीएम की सख्ती के बाद नयी सूची तैयार की जानी है. कदाचार या अन्य मामलों में जो विद्यालय पहले से बदनाम है, उन्हें परीक्षा कराने का मौका नहीं दिया जाएगा. ऐसे में करीब आधा दर्जन विद्यालय परीक्षा केंद्रों की सूची से बाहर हो जाएंगे. अधिकारियों की मुश्किल है कि परीक्षा केेंद्र के लिए तय मानक पर परखते हुए नये केंद्र बनायें. शिक्षा विभाग ने मैट्रिक के लिए 48 व इंटरमीडिएट के लिए 35 केंद्र बनाये हैं. सरकार के कदाचार मुक्त परीक्षा के दावे के बाद पहले ही विभाग स्पष्ट कर चुका है कि दागी विद्यालयों को परीक्षा केंद्र नहीं बनाया जायेगा. इसके अलावा जो विद्यालय केंद्र के मानकों को को पूरा नहीं कर रहे हैं, उन्हें भी परीक्षा केंद्र नहीं बनाना है. हालांकि, विभाग ने जो प्रस्तावित सूची तैयार की है, उसे अनुमोदन के लिए डीएम के यहां भेज दिया था. विद्यालयों के मानक को लेकर स्थलीय सत्यापन की रिपोर्ट देनी थी. इसी आधार पर डीएम ने केंद्रों की प्रस्तावित सूची वापस कर दी है. साथ ही यह भी हिदायत दी है कि उन्हीं विद्यालयों में मैट्रिक व इंटरमीडिएट की परीक्षा करायी जाएगी, जो दागी नहीं है. विभागीय लोगों की मानें तो अभी जो सूची प्रस्तावित है, उसमें करीब आधा दर्जन विद्यालय किसी न किसी मामले में दागी है. ऐसे में उन्हें परीक्षा केंद्र नहीं बनाया जा सकता. अब मुख्यालय से नजदीकी के साथ ही अन्य मानकों को देखते हुए केंद्र की तलाश चल रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें