अमर जवान चौक की चौड़ाई कम रहने से रोज फंसते हैं वाहन फोटो नं. 13 कैप्सन-अमर जवान चौक की चौड़ाई कम होने से फंसा ट्रक व अन्य वाहन. प्रतिनिधि, कटिहार शहर के मिरचाईबाड़ी चौक स्थित जय जवान चौक की चौड़ाई काफी कम होने के कारण वाहनों व पैदल चलने वालों को अक्सर जाम की समस्या से जूझना पड़ता है. कम चौड़ाई की वजह से हमेशा दुर्घटना की आशंका भी बनी रहती है, जबकि यह चौक यातायात की दृष्टि से अति महत्वपूर्ण है. क्योंकि इस चौराहे से अंतरराज्यीय सड़क, शहर क्षेत्र व मिरचाईबाड़ी क्षेत्र कटिहार-पूर्णिया मुख्य सड़क व राष्ट्रीय उच्च पथ-81 को जोड़ता है. इस जय जवान चौक की चौड़ाई कम रहने के कारण वाहनों को एक से दूसरी सड़क पर जाने के लिए बहुत कम जगह में मोड़ना पड़ता है. जिसके चलते बड़े वाहनों को उक्त चौक से गुजरते समय काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है और जब तक बड़े वाहन उक्त मोड़ से गुजरती है, तब तक छोटे वाहनों को खड़ा रह कर इंतजार करना पड़ता है. बहुत व्यस्ततम मोड़ होने के कारण वैसे समय में छोटे वाहनों एवं राहगीरों को जाम में फंसे रहना पड़ता है. जिससे लोगों को काफी परेशानी होती है और लोगों का आवश्यक कार्य प्रभावित होता है. जय जवान चौक संकीर्ण स्थिति मेंजय जवान चौक कई महत्वपूर्ण सड़कों को जोड़ा गया है, लेकिन बड़े वाहनों के आने-जाने व मुड़ने के लिए पर्याप्त जगह नहीं है. जो इस चौक की चौड़ाई बढ़ाने से ही यहां पर उत्पन्न होने वाली समस्याओं जैसे जाम, दुर्घटनाओं की आशंका एवं आम लोगों के आने-जाने को सहज बनाने का समाधान किया जा सकता है. पूर्व में यह चौक या गोलंबर पर वाहनों का दबाव कम था. वैसी स्थिति में काम चल जाया करता था, लेकिन जैसे शहर का विकास वाहनों की अधिकता, इस चौराहे से महत्वपूर्ण जगहों के आने-जाने का मामला जुड़ा, तब से इस चौक पर जाम और अन्य कठिनाई होने लगी. इस गोलंबर की गोलाई बढ़ाये बिना उक्त मामलों का समाधान नहीं हो सकेगा, जबकि सरकार यातायात नियमों का पालन करने के लिए 27वां यातायात सुरक्षा के मातहत चौक-चौराहों की स्थिति को ठीक-ठाक करने के साथ-साथ सड़क को अतिक्रमण मुक्त करना भी आवश्यक कार्य है. जबकि जय जवान चौक मिरचाईबाड़ी के गोलंबर को बढ़ाने के लिए पर्याप्त सरकारी भूमि वहां उपलब्ध है. जबकि नागरिकों एवं जनप्रतिनिधियों की ओर से भी इस चौराहे की चौड़ाई बढ़ाने की मांग होनी चाहिए. इस मामले में जिला प्रशासन एवं नगर प्रशासन का कोई ध्यान नहीं है. झारखंड को जोड़ने वाला है यह चौराहा सहायक थाना के निकट जय जवान चौक की चौड़ाई कम रहने की वजह से बड़े वाहनों के आवागमन में परेशानी हो रही है. जबकि इसी चौराहे से होकर झारखंड तक वाहन का आना-जाना होता है. झारखंड से गंगा पार कर मनिहारी होते हुए कटिहार आने एवं यहां से पूर्णिया, अररिया सहित अन्य जगहों पर वाहनों का आना-जाना होता है. बड़ी वाहनों का परिचालन भारी मात्रा में होने की वजह से इस चौक की चौड़ाई बढ़ाना अनिवार्य हो गया है. कहते हैं नगर आयुक्त—————-इस संदर्भ में नगर आयुक्त सह अपर समाहर्ता जफर रकीब कहते हैं कि जय जवान चौक की गोलाई बढ़ाने जैसी बात विचारणीय नहीं है. कहते हैं विधायक————-उक्त मामले में स्थानीय विधायक तारकिशोर प्रसाद कहते हैं कि इस मामले को लेकर मामला संज्ञान में नहीं है, लेकिन इस दिशा में जल्द ही कोई ठोस उपाय खोजा जायेगा.
BREAKING NEWS
अमर जवान चौक की चौड़ाई कम रहने से रोज फंसते हैं वाहन
अमर जवान चौक की चौड़ाई कम रहने से रोज फंसते हैं वाहन फोटो नं. 13 कैप्सन-अमर जवान चौक की चौड़ाई कम होने से फंसा ट्रक व अन्य वाहन. प्रतिनिधि, कटिहार शहर के मिरचाईबाड़ी चौक स्थित जय जवान चौक की चौड़ाई काफी कम होने के कारण वाहनों व पैदल चलने वालों को अक्सर जाम की समस्या […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement