7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अपराध पर काबू पाने में पुलिस हो रही विफल

अपराध पर काबू पाने में पुलिस हो रही विफल पुलिस डाल-डाल, तो अपराधी पात-पात जिले में नये साल की शुरुआत से ही लगातार हो रही आपराधिक घटनाओं से लोगों में दहशत औरंगाबाद (नगर) जिले में अपराधियों का सम्राज्य इस तरह कायम हो गया है कि जब चाह रहे हैं तब खुलेआम घटना का अंजाम दे […]

अपराध पर काबू पाने में पुलिस हो रही विफल पुलिस डाल-डाल, तो अपराधी पात-पात जिले में नये साल की शुरुआत से ही लगातार हो रही आपराधिक घटनाओं से लोगों में दहशत औरंगाबाद (नगर) जिले में अपराधियों का सम्राज्य इस तरह कायम हो गया है कि जब चाह रहे हैं तब खुलेआम घटना का अंजाम दे दे रहे हैं. नये साल की शुरूआत होते ही अपराधियों ने कई घटनाओं का अंजाम देकर अपना रिकॉड लिस्ट बना लिया है. पुलिस-प्रशासन को कड़ी चुनौती पेश कर रहे हैं. एक जनवरी की रात मदनपुर बीडीओ अतुल प्रसाद के आवास पर कुछ लोगों ने घर में घुस कर जान से मारने की धमकी दी. पुलिस कांड दर्ज कर मामले को खंगालने में ही जुटी थी कि दो जनवरी को नगर थाना के कुछ ही दूरी पर स्थित धर्मशाला चौक पर अपराधियों ने खुलेआम व्यवसायियों को दुकान नहीं खोलने की धमकी देते हुए मारपीट की. इस मामले में व्यवसायी प्रमोद कुमार ने नगर थाने में प्राथमिकी भी दर्ज करवायी थी. पुलिस मामले की छानबनी में जुटी ही थी कि चार जनवरी की देर शाम मुफस्सिल थाना क्षेत्र के सिलाड़ मोड़ के समीप अपराधियों ने हथियार का भय दिखा कर प्रमोद कुमार गुप्ता से बाइक लूट ली. साथ ही मिसिर बिगहा निवासी अरविंद कुमार का भी बाइक लूटने का प्रयास किया, लेकिन अरविंद अपराधियों को चकमा देकर चंगुल से निकल गये. इसी दिन टंडवा थाना क्षेत्र के हरिहर उर्दना पंचायत के मुखिया रामजी राम के भाई रामदीप राम व उनके पिता सहित परिजनों को टीपीसी के लोगों ने बर्बरतापूर्ण पिटाई की. पांच जनवरी को रफीगंज सीओ व दाउदनगर सीओ को कुछ लोगों ने अभद्र व्यवहार करते हुए हाथापाई की. इसी दिन नवीनगर प्रखंड के गोसाइडीह मध्य विद्यालय के शिक्षक कृष्णा प्रसाद मेहता पर अपराधियों ने चाकू से जानलेवा हमला किया. यही नहीं इसी दिन देव थाना क्षेत्र के अंबा-देव पथ में कचनपुर गांव के समीप अपराधियों ने शिवपूजन पासवान से अपराधियों ने दिनदहाड़े हथियार का भय दिखा कर एक लाख रुपये लूट लिये. 10 जनवरी की देर शाम कुटुंबा थाना क्षेत्र के एरका कॉलनी के समीप अपराधियों ने एक व्यवसायी अवध शर्मा को गोली मार कर बाइक लूट ली. हालांकि अवध शर्मा घायलावस्था में किसी तरह बचने में सफल रहे. इन घटनाओं को देखने से स्पष्ट होता है कि जिले में ऐसा कोई दिन नहीं है जिस दिन अपराधियों ने बड़े-छोटे घटना का अंजाम नहीं दिया हो. हालांकि पुलिस इन घटनाओं में संलिप्त एक भी अपराधियों को गिरफ्तार नहीं कर पायी है और नहीं इस मामले का उद्भेदन हुआ है. घटनाओं को देखने से ऐसा लगता है कि पुलिस डाल-डाल पर चल रही है तो अपराधी पात-पात पर.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें