जुगसलाई स्टेशन रोड में पेड़ काट चल रहा अतिक्रमण- फोटो हैरी शुक्रवार को फाइल किया है. और अशोक नाम से आज 1,2, 3 सिटी में संवाददाता, जमशेदपुरजुगसलाई-स्टेशन मेन रोड में अतिक्रमणकारी हरे-भरे पेड़ काटकर सरकारी जमीन का अतिक्रमण कर रहे हैं. अतिक्रणकारियों ने टिन से घेरकर, पुराना टायर बिछाकर सरकारी जमीन पर कब्जा जमा लिया है. इस जद में सांसद निधि से बना बस स्टैंड भी आ गया है. इसके अगल-बगल अतिक्रमणकारियों ने सैकड़ों टायर रख दिया है. एक तरफ पर्यावरण को बचाने के लिए पेड़ लगाये जा रहे हैं. वहीं दूसरी तरफ हरे-भरे पेड़ों काट जमीन पर मिट्टी गिरा सरकारी जमीन घेरा जा रहा है. सांसद निधि से बना बस स्टैंड का पाइप टूटने लगा है या तोड़ा जा रहा है. यह जांच का विषय है. पुलिस की गश्ती के बाद भी अतिक्रमण से उठे सवाल जुगसलाई-स्टेशन मेन रोड जुगसलाई थाना पुलिस दिन-रात गश्ती करती है. गश्ती के बावजूद मेन रोड में टिन, टायर घेर अंडरब्रिज, जुगसलाई चौक टीओपी के पास सरकारी जमीन पर अतिक्रमण होने से पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठ रहे हैं. जुगसलाई पुलिस यहीं पर वाहनों की जांच पड़ताल करती है. ऐसे में सवाल उठना लाजिमी है कि अाखिर किसके संरक्षण में अतिक्रमण का खेल चल रहा है.
Advertisement
जुगसलाई स्टेशन रोड में पेड़ काट चल रहा अतक्रिमण
जुगसलाई स्टेशन रोड में पेड़ काट चल रहा अतिक्रमण- फोटो हैरी शुक्रवार को फाइल किया है. और अशोक नाम से आज 1,2, 3 सिटी में संवाददाता, जमशेदपुरजुगसलाई-स्टेशन मेन रोड में अतिक्रमणकारी हरे-भरे पेड़ काटकर सरकारी जमीन का अतिक्रमण कर रहे हैं. अतिक्रणकारियों ने टिन से घेरकर, पुराना टायर बिछाकर सरकारी जमीन पर कब्जा जमा लिया […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement