21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बालश्रम की रोकथाम को ले नुक्कड़ नाटक का आयोजन

बालश्रम की रोकथाम को ले नुक्कड़ नाटक का आयोजन फोटो : 3(नुक्कड़ नाटक में भाग लेते कलाकार) खैरा. नाजरेथ सोशल वर्क सेंटर सोखो मिशन द्वारा खैरा चौक पर सोमवार को बाल मजदूरी की रोकथाम को लेकर नुक्कड़ नाटक किया गया. मौके पर कलाकारों ने नाटक के माध्यम से बाल मजदूरी पर रोक लगाने, बच्चों का […]

बालश्रम की रोकथाम को ले नुक्कड़ नाटक का आयोजन फोटो : 3(नुक्कड़ नाटक में भाग लेते कलाकार) खैरा. नाजरेथ सोशल वर्क सेंटर सोखो मिशन द्वारा खैरा चौक पर सोमवार को बाल मजदूरी की रोकथाम को लेकर नुक्कड़ नाटक किया गया. मौके पर कलाकारों ने नाटक के माध्यम से बाल मजदूरी पर रोक लगाने, बच्चों का भविष्य को बर्बाद होने से बचाने की अपील लोगों से की. इस दौरान साथ रहे सोखो मिशन के सिस्टर फ्रांसिस्का जोसेफ ने बाल मजदूरी के रोकथाम को लेकर कहा कि छोटे उम्र के बच्चों से कार्य कराना कहीं से उचित नहीं है. छोटे उम्र से बच्चों के द्वारा श्रम करने से उसका शरीर विकसित नहीं हो पाता है. जिस कारण वैसे बच्चों को कई प्रकार की बीमारी आदि होना सहित उसके उम्र में भी कमी हो जाती है. लोग अपने स्वार्थ में छोटे-छोटे बच्चों को पैसा आदि का लोभ दे कर काम करवाते हैं. जो न्यायोचित नहीं है. लोगों के ऐसे छोटे बच्चों से कार्य कराने से परहेज करना चाहिए. सिस्टर फ्रांस्सिका ने माता-पिता से बच्चे के प्रति सावधान करते हुए कहीं कि आप अपने बच्चे को विद्यालय भेजे तभी आपके घर खुशहाली आयेगी. इस दौरान नाटक के कलाकारों ने समाज को भ्रूण हत्या पर रोक लगाने को लेकर भी जागरूक किया. मौके पर जोसेफ फ्रांसिस्का, विजय कुमार, सुषमा कुमारी, संगीता कुमारी, महेंद्र प्रसाद, नरेश कुमार ने सक्रिय भूमिका निभायी. मौके पर दर्जनों लोग मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें