कहीं फेल रहा लिंक, तो कहीं भीड़ से संघर्ष करते दिखे ग्राहक तीन दिनों की बंदी के बाद बैंक खुलने से उमड़ पड़ी भीड़नोट: फोटो मेल से भेजा गया है. दिघवारा. प्रखंड अधीन क्षेत्रों में अवस्थित सरकारी बैंकों में सोमवार को ग्राहको की भारी भीड़ देखी गयी. तीन दिनों की बंदी के बाद सोमवार को बैंकों के खुलने के साथ ही ग्राहकों की भीड़ उमड़ पड़ी एवं सभी बैंक कैंपस ग्राहकों से खचाखच भरे नजर आये. नगर के बस स्टैंड अवस्थित सेंट्रल बैंक की शाखा में दोपहर एक बजे तक लिंक उपलब्ध नहीं रहने के कारण सैकड़ों ग्राहकों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा एवं दूर-दराज से पहुंचे ग्राहकों को बैरंग लौटना पड़ा. बुजुर्ग व शारीरिक अक्षम ग्राहक भी परेशानी से जूझते नजर आये. वहीं, सैकड़ों ग्राहक लिंक आने का घंटों इंतजार करते दिखे. इस अवसर में न तो राशि जमा हो सकी और ना ही किसी का खाता खुल सका. राशि निकासी करनेवालों को भी निराशा हाथ लगी. वहीं, नगर के स्टेट बैंक, बैंक ऑफ इंडिया व बैंक ऑफ बड़ौदा के अलावा स्टेट बैंक, शीतलपुर व सेंट्रल बैंक, आमी जैसी शाखाओं में भी ग्राहकों की अप्रत्याशित भीड़ उमड़ने के कारण ग्राहकों को अपना कार्य कराने के लिए घंटों इंतजार करना पड़ा. दिन भर बैंक के ग्राहकों को परेशानी झेलनी पड़ी.
BREAKING NEWS
कहीं फेल रहा लिंक, तो कहीं भीड़ से संघर्ष करते दिखे ग्राहक
कहीं फेल रहा लिंक, तो कहीं भीड़ से संघर्ष करते दिखे ग्राहक तीन दिनों की बंदी के बाद बैंक खुलने से उमड़ पड़ी भीड़नोट: फोटो मेल से भेजा गया है. दिघवारा. प्रखंड अधीन क्षेत्रों में अवस्थित सरकारी बैंकों में सोमवार को ग्राहको की भारी भीड़ देखी गयी. तीन दिनों की बंदी के बाद सोमवार को […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement