18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पठानकोट : पाक में कुछ संदिग्ध गिरफ्तार, भारत को आरंभिक रिपोर्ट भी सौंपी

इस्लामाबाद : भारत के पठानकोट एयरबेस पर हुए हमले के बाद पाकिस्तानी अधिकारियों ने विभिन्न स्थानों पर छापामारी की और कुछ संदिग्धों को गिरफ्तार किया. खुफिया अधिकारियों ने आज बताया कि यह छापामारी गुजरांवाला, झेलम और बहावलपुर जिलों में की गयी और कुछ लोगों को गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार किये गये लोगों की संख्या नहीं […]

इस्लामाबाद : भारत के पठानकोट एयरबेस पर हुए हमले के बाद पाकिस्तानी अधिकारियों ने विभिन्न स्थानों पर छापामारी की और कुछ संदिग्धों को गिरफ्तार किया. खुफिया अधिकारियों ने आज बताया कि यह छापामारी गुजरांवाला, झेलम और बहावलपुर जिलों में की गयी और कुछ लोगों को गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार किये गये लोगों की संख्या नहीं बताया गयी है. उन्होंने बताया कि इस बात की जांच की जा रही है कि क्या वे हमले में शामिल थे या इसमें से कुछ लोगों ने इसमें मदद की थी.पाकिस्तान ने भारत को शुरुआती जांच रिपोर्ट भी सौंपी है.

प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने आईबी, इंटर-सर्विस इंटेलिजेंस, मिलिटरी इंटेलिजेंस, संघीय जांच एजेंसी और पुलिस की एक संयुक्त टीम को पठानकोट मेंहुएहमले का पाकिस्तान से तारजुड़ेहोने की पूरी जांच करने का आदेश दिया था, जिसके बाद यह गिरफ्तारी की गयी है. शरीफ ने पहले ही कहा है कि एक पारदर्शी जांच की जाएगी और इसमें शामिल लोगों को बख्शा नहीं जाएगा. भारत ने वायुसैनिक स्टेशन हमलावरों की पाकिस्तान में जिस नंबर पर बातचीतहुईथी वह टेलीफोन नंबर और अन्य जानकारी इस्लामाबाद को मुहैया करायी है और संचालनकर्ताओं और संभावित मास्टरमाइंड के खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई करने को कहा हैै.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें