दुमका : स्वर्णकार समाज संघ का मिलन समारोह रविवार को स्टेशन रोड रसिकपुर में आयोजित की गई. कार्यक्रम की अध्यक्षता संघ के पंकज वर्मा ने किया. जिसमें स्वर्णकार समाज के उत्थान और समाज के असहाय बच्चों की शिक्षा पर बल दिया गया. समारोह में संघ द्वारा एक धर्मशाला बनवाने, समाज के गरीब व असहाय बच्चों के पढ़ाई में होने वाले खर्च के वहन की व्यवस्था करने तथा समाज के उत्थान और उसके संरक्षण के लिए नीति करने का निर्णय लिया गया.
श्री वर्मा ने बताया कि इसे लेकर अगली बैठक 31 जनवरी को की जायेगी. मौके पर गोपाल साह, द्वारिका साह, चंद्रशेखर पोद्दार, अजय पोद्दार, जीवन वर्मा, मनोज गुप्ता, संदीप वर्मा, दीपक स्वर्णकार, बेनीमाधव दे, रामाकांत पोद्दार, मणिधर स्वर्णकार, सुमन साहा, दीपक शर्मा, विनोद बिहारी साहा आदि मौजूद थे.