हत्या के लिए दी तीन लाख की सुपारी
Advertisement
डीलर हत्याकांड. पुलिस ने किया मामले का खुलासा, भाड़े के अपराधी थे शामिल
हत्या के लिए दी तीन लाख की सुपारी भागलपुर : नाथनगर थाना क्षेत्र के महाशय ड्योढ़ी के पीडीएस डीलर अनिल साव की हत्या का खुलासा हो गया है. अनिल साव की हत्या के लिए सुपारी देने वाले और उसकी हत्या करने वाले कुल छह लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर ली है जिसमें एक महिला […]
भागलपुर : नाथनगर थाना क्षेत्र के महाशय ड्योढ़ी के पीडीएस डीलर अनिल साव की हत्या का खुलासा हो गया है. अनिल साव की हत्या के लिए सुपारी देने वाले और उसकी हत्या करने वाले कुल छह लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर ली है जिसमें एक महिला भी शामिल है.
अनिल साव के लालूचक की पीडीएस डीलर रामदुलारी देवी के साथ हुए विवाद के कारण हत्या की गयी. अनिल साव की हत्या सुपारी किलर ने की और उसकी हत्या के लिए तीन लाख की सुपारी दी गयी थी. एसएसपी विवेक कुमार ने रविवार की शाम अपने कार्यालय में प्रेस कांफ्रेंस आयोजित कर इस मामले का खुलासा किया.
नाथनगर इंस्पेक्टर ने कहा कि अनिल साव की हत्या का सुपारी देने वाली पीडीएस डीलर रामदुलारी देवी की पैरवी में किसी ने उन्हें कॉल किया, जो खुद को नगर विधायक अजीत शर्मा का आदमी बता रहा था. इंस्पेक्टर ने उसकी पैरवी मानने से इनकार कर दिया, तो उसने विधायक से उनकी शिकायत करने की धमकी दे डाली.
तीन लाख की दी थी सुपारी : अनिल साव की हत्या लालूचक की पीडीएस डीलर रामदुलारी देवी के साथ विवाद के कारण हुई. इन दोनाें पीडीएस डीलर के बीच जनवितरण प्रणाली डीलर में कार्ड धारियों को अपने पक्ष में करने को लेकर विवाद चल रहा था. रामदुलारी देवी, उसके भैसुर प्रेमलाल मंडल, बेटा पवन मंडल एवं बजरंगी मंडल ने अनिल साव की हत्या के लिए निरंजन यादव और उसके साथियों को तीन लाख की सुपारी दी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement