19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

थोक दुकानदार बोले. 135 में अरहर दाल, खुदरा दुकानदार खरीद रहे 150-155 में

थोक के चक्कर में लुट रहे ग्राहक भागलपुर : इन दिनों दाल बाजार में थोक व खुदरा दुकानदारों के चक्कर आम ग्राहक लुट रहे हैं. दोनों के खरीद-बिक्री के भाव में काफी अंतर है. खुदरा दुकानदार बताते हैं कि उन्हें थोक बाजार में 155 रुपये किलो अरहर दाल मिलती है, जबकि थोक दुकानदारों का कहना […]

थोक के चक्कर में लुट रहे ग्राहक

भागलपुर : इन दिनों दाल बाजार में थोक व खुदरा दुकानदारों के चक्कर आम ग्राहक लुट रहे हैं. दोनों के खरीद-बिक्री के भाव में काफी अंतर है. खुदरा दुकानदार बताते हैं कि उन्हें थोक बाजार में 155 रुपये किलो अरहर दाल मिलती है, जबकि थोक दुकानदारों का कहना है कि वह 135 रुपये किलो की दर से अरहर दाल बेच रहे हैं. बाजार का यह गणित किसी भी ग्राहक को सोचने को विवश कर रहा है.
कौन सच, थोक या खुदरा दुकानदार : थोक दुकानदारों का कहना है कि अरहर की नयी फसल जैसे-जैसे बाजार में आ रही है, दाल के भाव गिरावट जारी है. चना और मसूर के भाव में गिरावट हुई. इसका कारण सरकार व प्रशासन की सख्ती है. रोहित जैन बताते हैं कि पहले जो अरहर दाल बाजार से गायब थी,
वह अब खुलेआम मिलने लगी है. 150 की अरहर दाल 135 रुपये किलो, 70 रुपये की मसूर दाल 65 में, 61 की चना दाल 58 में, 105 की मूंग दाल 95 रुपये में बिकने लगी है. आदमपुर चौक के एक खुदरा दुकानदार ने बताया कि वह थोक बाजार से 155 रुपये में अरहर की दाल खरीदते हैं और 165-170 रुपये किलो, 76 की मसूर 85 में, 62 की चना 70 में, 105 की मूंग दाल 115-120 रुपये किलो बेच रहे हैं.
सब्जी खाइये, सेहत बनाइये : इन दिनों मौसमी सब्जियों के भाव में इतनी गिरावट आयी है कि आमलोग की थाली में भी पौष्टिक व हरी सब्जियां दिखने लगी है. लोगों का कहना है कि हरी सब्जी के भाव बढ़ने पर इस बार किसानों ने अधिक से अधिक सब्जी की उपज की. सब्जी विक्रेताओं ने बताया कि खरीफ फसल खराब होने के बाद ही किसानों ने सब्जी की खेती व्यापक स्तर पर की. सब्जी विक्रेता मुन्ना ने बताया कि जो पहले एक-एक सब्जी के बारे में दो से तीन बार पूछताछ करते थे,
वही अब बिना दाम-मोल किये थैला भर कर सब्जी खरीद रहे हैं. जिन सब्जियों को लोग पाव में खरीदते थे, वही अब किलो में खरीद रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें