युवा अधिवक्ताओं को तीन वर्ष तक हर माह एक हजार की प्रोत्साहन राशि मिलेगी : राधेश्याम गोस्वामी
Advertisement
स्टेट बार काउंसिल ने दिया युवा अधिवक्ताओं को तोहफा
युवा अधिवक्ताओं को तीन वर्ष तक हर माह एक हजार की प्रोत्साहन राशि मिलेगी : राधेश्याम गोस्वामी धनबाद : झारखंड स्टेट बार काउंसिल ने वेलफेयर फंड से राज्य के युवा अधिवक्ताओं को तीन वर्ष तक प्रतिमाह एक हजार रुपये प्रोत्साहन राशि के रूप में देने का निर्णय लिया है. संभवत: इसकी शुरुआत अप्रैल माह में […]
धनबाद : झारखंड स्टेट बार काउंसिल ने वेलफेयर फंड से राज्य के युवा अधिवक्ताओं को तीन वर्ष तक प्रतिमाह एक हजार रुपये प्रोत्साहन राशि के रूप में देने का निर्णय लिया है. संभवत: इसकी शुरुआत अप्रैल माह में होगी. यह जानकारी 9 जनवरी को रांची में आयोजित काउंसिल की आम सभा से भाग लेकर धनबाद लौटे स्टेट बार काउंसिल के को-चेयरमैन राधेश्याम गोस्वामी ने प्रभात खबर को दी. उन्होंने कहा कि सभा में यह भी निर्णय लिया गया कि एपीपी के पद पर 50 प्रतिशत नियमित प्रैक्टिस करने वाले अधिवक्ताओं को नियुक्ति किया जाये.
इस मांग को मनवाने के लिए राज्य भर के अधिवक्ता अपने जिला मुख्यालय में न्यायिक कार्यो से खुद को अलग रखेंगे. डीसी को ज्ञापन भी सौंपेगे. धनबाद बार सहित अन्य जिला के बार में जनवरी के अंत तक या फरवरी के पहले सप्ताह में फ्रेकिंग मशीन लगायी जायेगी.
स्टाइपेंड बढ़ाने पर चर्चा: आमसभा में स्टाइपेंड राशि बढ़ाने पर भी चर्चा हुई. स्टेट बार काउंसिल के वाईस चैयरमैन राजीव शुक्ला, को-चेयरमैन राधेश्याम गोस्वामी सहित अन्य सदस्य राज्यपाल व मुख्यमंत्री से भेंट कर मामले से अवगत करायेंगे. धनबाद बार के मामले में कहा गया कि 16 दिसंबर 15 को बार कमेटी भंग कर दी गयी थी.
उस पर स्टेट बार ने अपनी मुहर लगा दी है. धनबाद में अधिवक्ताओं के लिए एडवोकेट एकेडमी बनाने की तैयारी चल रही है. आम सभा में बार काउंसिल ऑफ इंडिया के निलेश कुमार, काउंसिल के चेयरमैन राजीव रंजन, उपाध्यक्ष राजेश शुक्ला, स्टेट बार के सदस्य अमर सिंह, प्रयाग महतो, धमेंद्र नारायण, मिलन कुमार डे, रामसुभग सिंह, गोपेश्वर झा, एसएन राय, एलपी सिंह, महेश तिवारी, एसएस ओझा, प्रकाश झा, अनील महतो, पीसी त्रिपाठी, हेमंत शिकरवार, परमेश्वर मंडल, सोहेल अनवर, बालेश्वर प्रसाद सिंह आदि ने भाग लिया.
अॉबजर्वर नियुक्त: एलपी सिंह के अस्वस्थ्य रहने से बोकारो बार चुनाव के लिए एसएन राय के साथ राधेश्याम गोस्वामी को अॉब्जर्वर बनाया गया. यह जानकारी श्री गोस्वामी ने दी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement