आरा : गरीबी मिटाओ अभियान संगठन द्वारा नागरी प्रचारिणी सभागार में जिले के सामाजिक कार्यकर्ताओं के साथ एक बैठक आयोजित की गयी़ जिसमें संगठन के संस्थापक भूतपूर्व सैनिक श्याम प्रसाद ने कहा कि भारतीयों का जन्मसिद्ध अधिकार है आर्थिक आजादी़ अधिकार को जानने एवं समझने के लिए भारतीय सेना से सेवानिवृत्त होकर चार वर्षों तक गंभीर चिंतन एवं शोध किया़ इस संगठन का गठन कर गरीबों को गरीबी से मुक्ति दिलाने के लिए आम जनता को जागरूक किया जा रहा है़
उन्होंने कहा कि देश को आजादी मिले वर्षों बीत गये, फिर भी आज 90 करोड़ लोग गरीब है़ं उन्होंने कहा कि देश का आम आदमी रोटी, कपड़ा, मकान व शिक्षा, स्वास्थ्य एवं रोजगार के सवाल पर संतुष्ट नहीं है़ इसको लेकर कारगर कदम उठाने की जरूरत है़ मंच संचालन छोटन सिंह ने किया़ कार्यक्रम में दिनेश पासवान, डॉ राजेंद्र प्रसाद, कामेश्वर प्रसाद कुशवाहा, परशुराम सिंह आदि ने भी अपने विचार रखे़