7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बच्चे बोले, करें यातायात नियमों का पालन

सड़क सुरक्षा सप्ताह का शुभारंभ सुपौल : जिला प्रशासन की ओर से सड़क सुरक्षा सप्ताह का शुभारंभ रविवार को सुपौल उच्चतर माध्यमिक विद्यालय से किया गया. इस अवसर पर स्काउट एंड गाइड द्वारा निकाली गयी गयी जागरूकता रैली को डीएम बैद्यनाथ यादव एवं एसपी डॉ कुमार एकले ने झंडी दिखा कर रवाना किया. रैली में […]

सड़क सुरक्षा सप्ताह का शुभारंभ

सुपौल : जिला प्रशासन की ओर से सड़क सुरक्षा सप्ताह का शुभारंभ रविवार को सुपौल उच्चतर माध्यमिक विद्यालय से किया गया. इस अवसर पर स्काउट एंड गाइड द्वारा निकाली गयी गयी जागरूकता रैली को डीएम बैद्यनाथ यादव एवं एसपी डॉ कुमार एकले ने झंडी दिखा कर रवाना किया. रैली में शामिल छात्र-छात्राएं व स्काउट एंड गाइड के बच्चों ने बैंड के साथ शहर के महावीर चौक, स्टेशन चौक, लोहिया नगर, अंबेडकर चौक आदि चौक-चौराहों एवं सड़कों का भ्रमण किया.
जिलाधिकारी श्री यादव ने बताया कि वर्ष 2011 के सर्वेक्षण के अनुसार राष्ट्रीय स्तर पर प्रति मिनट एक सड़क दुर्घटना व चार मिनट पर सड़क हादसे में एक मौत होती है. इनमें 78 फीसदी दुर्घटनाएं चालकों की गलती के कारण होती हैं.
लिहाजा ऐसी दुर्घटनाओं के रोक थाम एवं लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से परिवहन एवं आपदा प्रबंधन विभाग के संयुक्त तत्वावधान में 10 से 16 जनवरी तक 27 वां सड़क सुरक्षा सप्ताह मनाने का निर्णय लिया गया है. उन्होंने आम नागरिकों एवं चालकों को यातायात नियमों के अनुपालन करने का आह्वान किया.
इस अवसर पर उप विकास आयुक्त हरिहर प्रसाद, वरीय उप समाहर्ता बीके लाल, डीटीओ विनय कुमार, डीइओ मो जाहिद हुसैन, सदर एसडीओ एनजी सिद्दीकी, डीपीओ चंद्र मोलेश्वर कुमार, स्काउट गाइड के संयोजक संजय कुमार झा, थानाध्यक्ष राम इकबाल यादव, उत्पाद अधीक्षक किशोर कुमार आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें