17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

साहत्यि सम्मान से नवाजे गये एसआरए रिजवी छब्बन, मनमोहन 32

साहित्य सम्मान से नवाजे गये एसआरए रिजवी छब्बन, मनमोहन 32 फ्लैग ::: बज्म ए हमख्याल की 30वीं वर्षगांठ पर पुस्तक विमाेचन व मुशायरा उपमुख्य संवाददाता, जमशेदपुर बज्म ए हमख्याल की 30वीं वर्षगांठ पर रविवार काे जाकिरनगर राेड नंबर 17 स्थित रॉयल गार्डन में मुशायरा आयाेजित हुआ. जिसमें बतौर मुख्य अतिथि-एसआरए रिजवी छब्बन, विशिष्ट अतिथि-मकसूद अनवर […]

साहित्य सम्मान से नवाजे गये एसआरए रिजवी छब्बन, मनमोहन 32 फ्लैग ::: बज्म ए हमख्याल की 30वीं वर्षगांठ पर पुस्तक विमाेचन व मुशायरा उपमुख्य संवाददाता, जमशेदपुर बज्म ए हमख्याल की 30वीं वर्षगांठ पर रविवार काे जाकिरनगर राेड नंबर 17 स्थित रॉयल गार्डन में मुशायरा आयाेजित हुआ. जिसमें बतौर मुख्य अतिथि-एसआरए रिजवी छब्बन, विशिष्ट अतिथि-मकसूद अनवर खान, साहित्यकार डॉ सी भाष्कर राव, सरदार बलदेव सिंह, सादिक अली माैजूद थे. संस्था के पदाधिकारियाें ने उर्दू की सेवा करने के लिए साहित्यकार एसआरए रिजवी छब्बन काे ताज पहनाकर सम्मानित किया. इस दौरान समीरुद्दीन सरवर के कविता संग्रह साउत ए सदा, कदर पारवी गाजीपुर की किताब आैर आगाज ए काराेबार अंक का विमाेचन एसआरए रिजवी ने किया. तीन हिस्साें में चले कार्यक्रम के अंतिम सत्र में हावड़ा के जमीर युसूफ, इलाहाबाद के नायाब बलियावी, काेलकाता के असीम शहनवाज शिबाली आैर काेलकाता के हास्य कलाकार इरम अंसारी, संस्था के चेयरमैन जीडी अहम, मुश्ताक अहजान आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें