17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पोकलेन जलाने के मामले में तीन गिरफ्तार

पोकलेन जलाने के मामले में तीन गिरफ्तारगिरफ्तार लोगों में दो शेरघाटी, जबकि एक गुरुआ का रहनेवालालेवी नहीं देने पर ठेकेदार को भुगतना होगा अंजाम : पीएलएफआइफोटो-प्रतिनिधि, शेरघाटी/डोभी नक्सली संगठन पीपुल्स लिब्रेशन फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएलएफआइ) के दस्ते द्वारा डोभी में धीरजा पुल के पास सड़क निर्माण में लगी रमिया कंस्ट्रक्क्शन कंपनी की पोकलेन जलाने के […]

पोकलेन जलाने के मामले में तीन गिरफ्तारगिरफ्तार लोगों में दो शेरघाटी, जबकि एक गुरुआ का रहनेवालालेवी नहीं देने पर ठेकेदार को भुगतना होगा अंजाम : पीएलएफआइफोटो-प्रतिनिधि, शेरघाटी/डोभी नक्सली संगठन पीपुल्स लिब्रेशन फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएलएफआइ) के दस्ते द्वारा डोभी में धीरजा पुल के पास सड़क निर्माण में लगी रमिया कंस्ट्रक्क्शन कंपनी की पोकलेन जलाने के मामले में पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया. तीनों से पूछताछ जारी है.शेरघाटी डीएसपी उपेंद्र प्रसाद ने बताया कि रविवार की सुबह गुरुआ थाना क्षेत्र के अकोथरा गांव से सूर्यदेव यादव और शेरघाटी थाना क्षेत्र के लछनैती गांव से कपिल यादव व विनोद यादव को गिरफ्तार किया. तीनों व्यक्तियों पर नक्सली संगठन पीएलएफआइ के लिए लेवी मांगने का आरोप है. पुलिस मामले की अन्य बिंदुओं पर भी जांच कर रही है. डीएसपी ने बताया कि नक्सलियों द्वारा लगातार लेवी मांगने के मामले में पुलिस कार्रवाई कर रही है. नक्सलियों ने छोड़ा परचा रमिया कंस्ट्रक्शन की पोकलेन में आग लगाने के बाद पीएलएफआइ की तरफ से डोभी थाना क्षेत्र के दादपुर गांव में लेवी की मांग को लेकर एक परचा भी छोड़ा गया. पुलिस ने परचा बरामद कर लिया है. पीएलएफआइ सुप्रीमो संतोष यादव के नाम से लिखे परचे में कहा गया है कि सड़क निर्माण करा रहा ठेकेदार उनके संगठन से संपर्क करे, अन्यथा अंजाम भुगतना पड़ेगा. संगठन की बात नहीं मानने पर मौत की सजा दी जायेगी. अभी तो सिर्फ टेलर दिखाया गया है, पूरी फिल्म बाकी है. परचे के जरिये संतोष यादव ने अपना मोबाइल नंबर 7070850216 भी सार्वजनिक किया है. पीएलएफआइ ने नहीं, आरसीसी ने मांगी लेवीरमिया कंस्ट्रक्शन कंपनी के प्रोजेक्ट मैनेजर विकास कुमार ने बताया कि पीएलएफआइ द्वारा कभी भी लेवी की मांग नहीं की गयी है. उनकी कंपनी के चेरकी में भी सड़क निर्माण कर रही है, जहां आरसीसी द्वारा लेवी की मांग की गयी है. कंपनी के मैनेजर गोपाल सिंह ने बताया कि पोकलेन जलाने के बाद डोभी थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. नक्सलियों ने युवक को पीटा – बॉक्सशनिवार की रात दादपुर गांव के पास नहर किनारे सड़क बना रही कंपनी के पोकलेन को जलाने के दौरान वहां से गुजर रहे 15 वर्षीय बीरवल कुमार को नक्सलियों ने रोका और मारपीट कर उसे भगा दिया. उस समय बीरवल पटवन में लगे अपने माता-पिता का खाना लेकर अपने खेत की ओर जा रहा था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें