22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खलिहान में आग से धान के 2000 बोझे राख

खलिहान में आग से धान के 2000 बोझे राखडीजल पंपसेट चालू कर सरेबा के ग्रामीणों ने बुझायी आग सूचना के करीब 15 घंटे बाद घटनास्थल पर पहुंची पुलिस किसान को करीब चार लाख रुपये का नुकसान : सरपंचप्रतिनिधि, गुरारूसरेबा गांव में शनिवार की देर रात करीब 11 बजे किसान संतोष सिंह के खलिहान में अचानक […]

खलिहान में आग से धान के 2000 बोझे राखडीजल पंपसेट चालू कर सरेबा के ग्रामीणों ने बुझायी आग सूचना के करीब 15 घंटे बाद घटनास्थल पर पहुंची पुलिस किसान को करीब चार लाख रुपये का नुकसान : सरपंचप्रतिनिधि, गुरारूसरेबा गांव में शनिवार की देर रात करीब 11 बजे किसान संतोष सिंह के खलिहान में अचानक आग लगने से धान के 2000 बोझे जल कर राख हो गये. ग्रामीणों ने डीजल पंपसेट चालू कर कई घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. रविवार की सुबह गांव पहुंची गुरारू थाने की पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण कर नुकसान का जायजा लिया. खलिहान में आग लगने पर किसान संतोष सिंह ने स्थानीय थाने को सूचना दी, जिसके बाद पुलिस ने फायर ब्रिगेड की टीम को सूचित किया. लेकिन, दमकल को 35 किलोमीटर की दूरी तय करने में 15 घंटे का समय लग गया. रविवार को दोपहर करीब एक बजे दमकल सरेबा गांव पहुंचा और खलिहान में उठ रहे धुएं को बुझाया. थानाध्यक्ष जितेंद्र कुमार ने बताया कि पीड़ित किसान ने अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है. इस संबंध में डीहा पंचायत के सरपंच सह सरेबा गांव निवासी रमेश सिंह की मानें, तो अाग से पीड़ित किसान को करीब चार लाख रुपये का नुकसान हुआ है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें