7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

धक्का देकर भगाया, नहीं देने दी परीक्षा

धक्का देकर भगाया, नहीं देने दी परीक्षाएमटीएस के परीक्षार्थियों ने जिला स्कूल के केंद्राधीक्षक पर लगाया आरोपरिपोर्टिंग टाइम से मात्र दो मिनट की देरी होने पर नहीं घुसने दिया गया परीक्षा केंद्र के अंदर प्रश्नपत्र बंट जाने के कारण परीक्षार्थियों के केंद्र में प्रवेश पर लगायी गयी रोक : केंद्राधीक्षक संवाददाता, गयाकर्मचारी चयन आयोग द्वारा […]

धक्का देकर भगाया, नहीं देने दी परीक्षाएमटीएस के परीक्षार्थियों ने जिला स्कूल के केंद्राधीक्षक पर लगाया आरोपरिपोर्टिंग टाइम से मात्र दो मिनट की देरी होने पर नहीं घुसने दिया गया परीक्षा केंद्र के अंदर प्रश्नपत्र बंट जाने के कारण परीक्षार्थियों के केंद्र में प्रवेश पर लगायी गयी रोक : केंद्राधीक्षक संवाददाता, गयाकर्मचारी चयन आयोग द्वारा रविवार को आयोजित मल्टी टास्किंग (नन टेक्निकल) के परीक्षार्थयों ने जिला स्कूल के केंद्राधीक्षक पर परीक्षा से वंचित करने का आरोप लगाया है. परीक्षार्थियों की मानें, तो सुबह 09:32 बजे परीक्षा केंद्र पहुंचे 30 से अधिक परीक्षार्थियों को प्रवेश नहीं करने दिया गया. अनुरोध करने पर पुलिस-प्रशासन के सहयोग से सभी परीक्षार्थियों को धक्का देकर भगा दिया गया. परीक्षा शुरू होने का समय 10 बजे निर्धारित थी.रामाशीष प्रजापत (क्रमांक-3203000229), राजेश राजवंशी (क्रमांक-3203001535) व राहुल कुमार (क्रमांक-3283801262) के अलावा रंजीत कुमार वर्मा, राहुल केमार, रंजीत कुमार, राजेश राय, राजू रंजन, अशोक कुमार चौधरी, कुणाल शर्मा, राकेश कुमार, रंजित राज, राजेश कुमार यादव, अरविंद कुमार सिंह, पिंटू राज, अविनाश राज व अजय शर्मा आदि परीक्षार्थियों ने बताया कि सुबह 9:32 बजे जिला स्कूल परीक्षा केंद्र पहुंचने पर भी उन्हें परीक्षा में प्रवेश से वंचित कर दिया गया. शारीरिक रूप से अक्षम परीक्षार्थी इस ठंड में जैसे-तैसे परीक्षा केंद्र पहुंचे थे, लेकिन उन पर भी रहम नहीं की गयी. परीक्षार्थियों ने बताया कि परीक्षा के लिए रिपोर्टिंग का समय सुबह 9:30 बजे निर्धारित थी, लेकिन कोहरे के कारण ट्रेन व बस के विलंब होने के कारण वे लोग परीक्षा केंद्र पर मात्र दो मिनट की देरी से पहुंचे. उनकी एक भी नहीं सुनी गयी और परीक्षा से वंचित कर उनके भविष्य के साथ खिलवाड़ किया गया. परीक्षा से वंचित किये गये परीक्षार्थियों की संख्या 30 से अधिक बतायी जाती हैं. इनमें महिला व विकलांग परीक्षार्थी भी थे. इस संबंध में जिला स्कूल के प्राचार्य सह केंद्राधीक्षक डॉ रंजीत कुमार ने बताया कि 9:45 बजे तक आनेवाले परीक्षार्थियों को परीक्षा में शामिल होने दिया गया, लेकिन, उसके बाद प्रश्नपत्र बंट जाने के कारण परीक्षार्थियों के केंद्र में प्रवेश पर रोक लगा दी गयी. उन्होंने यह बताया कि जिला स्कूल परीक्षा केंद्र 315 परीक्षार्थियों के लिए आवंटित था. परीक्षा की पहली पाली में 207 व दूसरी पाली में 201 परीक्षार्थी शामिल हुए. उल्लेखनीय है को रविवार को शहर के गया के आठ परीक्षा केंद्रों पर दो पालियों में एमटीएस की परीक्षा आयोजित की गयी थी. हरिदास इंटर स्कूल में 432, डीएवी पब्लि स्कूल, मेडिकल,चेरकी रोड ब्लॉक-ए में 432 व ब्लॉक-बी में 432, प्लस टू जिला स्कूल में 315 व राजकीय कन्या उच्च विद्यालय रमना में 75 परीक्षार्थी आवंटित किये गये थे. जिला स्कूल को छोड़ कर अन्य केंद्रों से किसी प्रकार की शिकायत की सूचना नहीं है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें