भूस्वामियों ने कार्य बाधित कियाप्रतिनिधि,मोतीपुर नरियार नवादा में एस डाइक का निर्माण पर फिर से ग्रहण लग गया है. रविवार को पहुंचे निर्माण एजेंसी के अधिकारियों को व पुलिस बल को भू स्वामियों का आक्रोश झेलना पड़ा. भू स्वामी मुआवजा राशि भुगतान में गड़बड़ी का आरोप लगा रहे थे. इस कारण सभी को बैरंग लौटना पड़ा.उचित मुआवजे की मांग कर लोगों का कहना था कि भूमि अधिग्रहण से उनके समक्ष आर्थिक संकट उत्पन्न हो गया है. परिवार भूखमरी के कगार पर पहुंच गया है. बावजूद एनटीपीसी उनकी समस्या पर ध्यान नहीं दे रहा है. स्थिति यह है कि भूमि अधिग्रहण के कारण ऐसे परिवार भिक्षाटन को विवश हो गये हैं. जब-जब भूस्वामियों ने मुआवजा के लिये विरोध किया तो उन्हें बर्बाद करने की धमकी दी गई. डरे सहमे भू स्वामियों नें कई बार जिलाधिकारी, एसडीओ आदि को आवेदन देकर गुहार लगायी. लेकिन नतीजा सीफर रहा. इसलिये जबतक अधिग्रहित भूमि का उचित मुआवजा नहीं मिलता एसडाइक के निर्माण का विरोध करते रहेंगे. इस बाबत सीओ शिवाजी सिंह ने कुछ भी बताने से इंकार किया.भूमि विवाद में मारपीटमोतीपुर. थाना क्षेत्र के बरियारपुर मठिया गांव में रविवार को भूमि विवाद में बाबू लाल मंडल को मारपीट कर जख्मी कर दिया. उनकी चिकित्सा स्थानीय स्तर पर कराई गई. बाबूलाल गांव के ही टुनटुन राय सहित अन्य के खिलाफ शिकायत की है.
BREAKING NEWS
Advertisement
भूस्वामियों ने कार्य बाधित किया
भूस्वामियों ने कार्य बाधित कियाप्रतिनिधि,मोतीपुर नरियार नवादा में एस डाइक का निर्माण पर फिर से ग्रहण लग गया है. रविवार को पहुंचे निर्माण एजेंसी के अधिकारियों को व पुलिस बल को भू स्वामियों का आक्रोश झेलना पड़ा. भू स्वामी मुआवजा राशि भुगतान में गड़बड़ी का आरोप लगा रहे थे. इस कारण सभी को बैरंग लौटना […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement