पैक्सों को मिलेगी सेंट्रल को-ऑपरेटिव बैंक की फ्रेंचाइजी बैंक से बेहतर लेन-देन करने वाले पैक्स चलायेंगे बैंकिंग सेवा हर प्रखंड में तीन से पांच फ्रेंचाइजी बनाने का हुआ फैसला फ्रेंचाइजी वाले पैक्सों में लगेंगे मिनी एटीएमदैनिक जमावृद्धि योजना से किसानों को जोड़ने की पहलसेंट्रल को-ऑपरेटिव बैंक के 6.20 करोड़ रुपये का अनुमोदन वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर पैक्सों को दी मुजफ्फरपुर सेंट्रल को-ऑपरेटिव बैंक की फ्रेंचाइजी मिलेगी. हर प्रखंड में तीन से पांच फ्रेंचाइजी बनाने का फैसला हुआ है. फ्रेंचाइजी के तहत पैक्सों में इस बैंक की बैंकिंग सेवा उपलब्ध होगी. फ्रेंचाइजी लेने वाले पैक्सों में मिनी एटीएम लगेंगे. को-ऑपरेटिव बैंक ने किसानों को छोटी-छोटी बचत की आदत डालने के लिए दैनिक जमावृद्धि योजना लांच की है. यह फैसला रविवार को रेवा रोड भगवानपुर स्थित अनुराधा विवाह भवन में बैंक की वार्षिक आमसभा में लिया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन बतौर मुख्य अतिथि सीतामढ़ी को-ऑपरेटिव बैंक के अध्यक्ष पंकज ठाकुर, बैंक के अध्यक्ष अमरनाथ पांडेय ने किया. आमसभा में बैंक के लिए छह करोड़ 20 लाख 25 हजार रुपये का बजट स्वीकृत हुआ. जमाकर्ताओं को ब्याज के लिए एक करोड़ 78 लाख 70 लाख रुपये, स्थापना मद के लिए एक करोड़ 10 लाख रुपये, इनकम टैक्स के लिए एक करोड़ 60 लाख, अनुबंध वाले स्टाफ के लिए 21 लाख, बैंक जमाकर्ताओं के पैसे का बीमा कराने के लिए चार लाख रुपये, ऋण ब्याज मद में 20 लाख रुपये का प्रावधान बजट में किया गया है. आमसभा में दैनिक जमावृद्धि योजना शुरू करने और इसे तेज गति देने की योजना पर विमर्श हुआ. जिन उपभोक्ताओं के खातों की मैच्युरिटी पूरी हो चुकी उनको भुगतान पर मंथन किया गया. बैंक ने अपने खाता धारकों के लिए आरटीजीएस व एसएमएस अलर्ट की सुविधा जारी किया है. इसके साथ ही जमाकर्ताओं को डेबिट कार्ड और केसीसी होल्डर ग्राहकों को रुपे कार्ड देने की योजना बनी. ग्राहकों के लिए एटीएम का उद्घाटन भी जल्द ही किया जायेगा. वार्षिक आमसभा में वार्षिक लेखाबंदी की जानकारी दी गयी. को-ऑपरेटिव बैंक के दोनों द्वारों के नामाकरण का प्रस्ताव पारित हुआ. एक गेट पूर्व मंत्री स्व. रघुनाथ पांडेय के नाम पर पड़ेगा. दूसरे गेट का नामाकरण मीनापुर के पूर्व विधायक जनक सिंह के नाम पर होगा. इस कैंपस में को-ऑपरेटिव बैंक के संस्थापक नवल किशोर सिंह प्रतिमा लगाने का प्रस्ताव पारित हुआ. इनकी प्रतिमा सहकारिता आंदोलन के नेता दीप नारायण सिंह के बगल में स्थापित होगा. अध्यक्षों ने इन सभी प्रस्तावों का समर्थन किया. इस मौके पर पैक्स अध्यक्ष, व्यापार मंडल व मत्स्यजीवी सहयोग समिति लिमिटेड के अध्यक्ष शामिल थे. अध्यक्षता बैंक के अध्यक्ष अमरनाथ पांडेय व कार्यक्रम का मंच संचालन बैंक के प्रबंध निदेशक जवाहर प्रसाद ने किया. बैंक के उपाध्यक्ष महेश प्रसाद राय, जिला सहकारी संघ के अध्यक्ष वीरेंद्र कुमार राय, सकल देवी सहनी ने विचार रखे.
BREAKING NEWS
Advertisement
पैक्सों को मिलेगी सेंट्रल को-ऑपरेटिव बैंक की फ्रेंचाइजी
पैक्सों को मिलेगी सेंट्रल को-ऑपरेटिव बैंक की फ्रेंचाइजी बैंक से बेहतर लेन-देन करने वाले पैक्स चलायेंगे बैंकिंग सेवा हर प्रखंड में तीन से पांच फ्रेंचाइजी बनाने का हुआ फैसला फ्रेंचाइजी वाले पैक्सों में लगेंगे मिनी एटीएमदैनिक जमावृद्धि योजना से किसानों को जोड़ने की पहलसेंट्रल को-ऑपरेटिव बैंक के 6.20 करोड़ रुपये का अनुमोदन वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement