निष्पक्ष चुनाव को करें सहयोग: विवेकानंद डीडीसी से आदर्श आचार संहिता का पाठफोटो. 21 व 22 परिचय. बैठक में जानकारी देते डीडीसी विवेकानंद झा व उपस्थित उम्मीदवार.बेनीपुर: नगर परिषद चुनाव के पर्यवेक्षक सह जिले के डीडीसी़ विवेकानन्द झा ने कहा कि वर्तमान नगर परिषद निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण सम्पन्न कराने के लिए प्रशासन कटिबद्घ है. इसमें आपलोगों की सहयोग की अपेक्षा है. आप सहयोग करें, मैं सुरक्षा दूंगा. हरहाल में कड़ी सुरक्षा के बीच निष्पक्ष चुनाव कराये जायेंगे. वे रविवार को कर्पूरी सभा भवन में नगर परिषद चुनाव के अभ्यर्थी एवं उनके अभिकर्त्ता को सम्बोधित कर रहे थे. वहीं उन्होनें आदर्श आचार संहिता का पाठ पढ़ाते हुए कहा कि चुनाव की पवित्रता और गरिमा कायम रखना आपका कर्त्तव्य बनता है. इसके अलावा वार्ड 21 से चुनाव अभिकर्त्ता शैलेन्द्र पासवान, वार्ड 6 से कमरूल होदा उर्फ लड्डन वार्ड 8 से जीवनाथ झा सहित कई अभ्यर्थियों ने मतदाता को प्रलोभन देने और भयभीत करने का सवाल उठाया, तो कई वार्ड से सरकारी कर्मचारी द्वारा चुनाव प्रचार किए जाने का प्रश्न किया. इसपर निर्वाची अधिकारी सह अनुमंडल पदाधिकारी अमित कुमार ने कहा कि सभी गतिविधियों पर प्रशासन की पैनी नजर है. आप भी पुख्ता सबूत के साथ शिकायत करें. कार्रवाई निश्चित होगी.
नष्पिक्ष चुनाव को करें सहयोग: विवेकानंद
निष्पक्ष चुनाव को करें सहयोग: विवेकानंद डीडीसी से आदर्श आचार संहिता का पाठफोटो. 21 व 22 परिचय. बैठक में जानकारी देते डीडीसी विवेकानंद झा व उपस्थित उम्मीदवार.बेनीपुर: नगर परिषद चुनाव के पर्यवेक्षक सह जिले के डीडीसी़ विवेकानन्द झा ने कहा कि वर्तमान नगर परिषद निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण सम्पन्न कराने के लिए प्रशासन कटिबद्घ है. इसमें […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement