चेन्नई : शीर्ष वरीय स्टेन वावरिंका ने उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन करते हुए आज यहां बोर्ना कोरिच को फाइनल में आसानी से हराकर चेन्नई ओपन टेनिस टूर्नामेंट में पुरुष एकल खिताब की हैट्रिक पूरी की.
दुनिया के चौथे नंबर के खिलाडी़ और दो बार के गत चैम्पियन वावरिंका ने दुनिया के 44वें नंबर के खिलाडी़ कोरिच को एक घंटे और 26 मिनट में सीधे सेटों में 6-3, 7-5 से हराया. वावरिंका ने क्रोएशिया के कोरिच के खिलाफ अपना दबदबा बरकरार रखते हुए तीसरी जीत दर्ज की जबकि इस दौरान चेन्नई में जीत के अपने क्रम को 12 मैचों तक पहुंचाया. वावरिंका ने कोरिच के खिलाफ शुरु से ही दबदबा बनाए रखा जबकि क्रोएशियाई खिलाडी़ को अपनी सर्विस को लेकर जूझना पडा़.
स्विट्जरलैंड के दो बार के ग्रैंडस्लैम चैम्पियन वावरिंका ने पहले सेट के छठे गेम में कोरिच की सर्विस तोडी़ और फिर पांच ब्रेक प्वाइंट बचाते हुए अपनी सर्विस बरकरार रखकर बढ़त को 5-2 तक पहुंचाया. कोरिच ने इसके बाद अपनी सर्विस बचाई जबकि वावरिंका ने भी अपनी सर्विस बरकरार रखते हुए सेट जीत लिया.
कोरिच ने हालांकि दूसरे सेट में बेहतर सर्विस की और अपनी हार को कुछ समय तक टालने में सफल रहे. पहले 10 गेम में दोनों खिलाडियों ने अपनी सर्विस बचाई जिससे स्कोर 5-5 से बराबर था. कोरिच ने इस बीच तीसरे गेम में ब्रेक प्वाइंट भी बचाया. वावरिंका ने हालांकि 11वें गेम में एक बार फिर ब्रेक प्वाइंट हासिल किया और बैकहैंड विनर के साथ कोरिच की सर्विस तोड़कर 6-5 की बढ़त बना ली.
वावरिंका ने इसके बाद मैच प्वाइंट हासिल किया और ड्राप शाट के साथ सेट, मैच और खिताब जीत लिया. दूसरे सेट में वावरिंका ने अपनी सर्विस पर सिर्फ तीन अंक गंवाए जो उनके दबदबे को दर्शाते हैं.