टेलर ने ली बाइक सवार की जान, एक घायल (मनमोहन)सीतारामडेरा बल्ले कॉम्पलेक्स के पास हुई घटनाडेढ़ घंटे तक लोगों ने की सड़क जामपुलिस ने जाम को हटायासंवाददाता,जमशेदपुर सीतारामडेरा बल्ले कॉम्पलेक्स के पास टेलर (जेएच05आर-4446) की चपेट में आने से बाइक सवार लखीकांत राय (28) की मौत हो गयी. वहीं उसका साथी सोमनाथ सिंह घायल हो गया. घटना के बाद टेलर चालक फरार हो गया. टेलर पर टाटा स्टील का माल लदा है. घटना रविवार शाम करीब पांच बजे की है. इस घटना से आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर दी. पीछे से बाइक को चपेट में लियाजानकारी के मुताबिक लखी और सोमनाथ एग्रिको की ओर गये थे. दोनों ह्यूमपाइप के किशोरी नगर स्थित अावास लौट रहे थे. दोनों बाइक पर सवार थे. बाइक सोमनाथ चला रहा था. लखी पीछे बैठा हुआ था. बल्ले कॉम्पलेक्स के पास बंपर आने के कारण सोमनाथ ने बाइक में ब्रेक लगायी. तभी पीछे से आ रहे टेलर ने बाइक में जोरदार टक्कर मारी. जिससे लखी सड़क पर गिर गया. टेलर का अगला चक्का लखी पर चढ़ गया. वह करीब 50 मीटर तक सड़क पर रगड़ाता रहा. हल्ला करने पर चालक ने टेलर रोका और फरार हो गया. इधर, घायल लखी को एमजीएम अस्पताल ले जाया गया. स्थिति गंभीर होने के कारण उसे टीएमएच रेफर कर दिया गया. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. —————————डेढ़ घंटे तक सड़क जाम दुर्घटना के विरोध में आक्रोशित लोगों ने डेढ़ घंटे तक भुइयांडीह पाइप लाइन रोड को जाम रखा. साथ ही टेलर को पूरी तरह से क्षतिग्रस्त कर दिया. सूचना पाकर सीतारामडेरा थाना प्रभारी रामजी यादव दल बल के साथ पहुंचे. उन्होंने जाम हटाने का प्रयास किया. मगर सफलता नहीं मिली. लोग चालक की गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे. जब जाम नहीं हटा,तो सीसीआर से ब्रज फोर्स को बुलाया गया. उसने बलपूर्वक जाम को खाली कराया. साथ ही टेलर को क्रेन की मदद से सीतारामडेरा थाना ला ले जाया गया. तीन वर्ष पूर्व हुई थी लखी की शादीलखीकांत की बहन ने बताया कि उसकी शादी तीन वर्ष पूर्व हुई थी. लखी मां, पत्नी, बड़ा भाई के साथ रहता था. उसका एक बेटा भी है. उसके पिता का पहले ही निधन हो गया है. वह बाराद्वारी में प्राइवेट नौकरी करता था. शिवा की थी बाइक क्षतिग्रस्त बाइक शिवा नामक युवक का था. जिसे वह मांग कर ले गया था. एक वर्ष पूर्व दुर्घटना में हुई थी भाई की मौत लखी के भाई रोनीकांत राय की मौत भी सड़क दुर्घटना में एक वर्ष पूर्व हो गयी थी. ओड़िशा के कलिंगानगर में सड़क दुर्घटना में घायल होने पर उसकी मौत हुई थी.
BREAKING NEWS
Advertisement
टेलर ने ली बाइक सवार की जान, एक घायल (मनमोहन)
टेलर ने ली बाइक सवार की जान, एक घायल (मनमोहन)सीतारामडेरा बल्ले कॉम्पलेक्स के पास हुई घटनाडेढ़ घंटे तक लोगों ने की सड़क जामपुलिस ने जाम को हटायासंवाददाता,जमशेदपुर सीतारामडेरा बल्ले कॉम्पलेक्स के पास टेलर (जेएच05आर-4446) की चपेट में आने से बाइक सवार लखीकांत राय (28) की मौत हो गयी. वहीं उसका साथी सोमनाथ सिंह घायल हो […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement