पड़री गांव में तेंदूए ने आठ बकरियों को बनाया शिकार दो दिनों पहले सात बकरियों को बनाया था शिकारगांव में दहशत, मौके पर पहुंची वन विभाग की टीमप्रतिनिधि, भगवानपुर (कैमूर) कैमूर में एक बार फिर तेंदुए ने दस्तक दे दी है. जानकारी के अनुसार, भगवानपुर प्रखंड के मकरीखोह में पड़री गांव के पास शनिवार को जंगल के सटे बांधी गयी आठ बकरियों का तेंदूए ने शिकार कर लिया. मुंडेश्वरी से करीब दो किलोमीटर की दूरी पर स्थित जंगल में लगातार तेंदूए के होने व उसके द्वारा बकरियों के शिकार की बात सामने आ रही है. इसके चलते जंगल के सटे गांवों में दहशत है. पड़री गांव के हनुमान यादव ने बताया कि शनिवार की रात आठ बजे तेंदूए ने उनकी आठ बकरियों का शिकार कर लिया. सुबह सभी बकरियां गायब थीं और उनके खून के छींटे व जानवर के पांव के निशान मौजूद थे. वहीं रामगढ़ निवासी के चुनमुन यादव ने कहा कि दो दिनों पहले तेंदुआ ने उनकी सात बकरियों का शिकार कर लिया. दर्जनों लोगों ने बताया कि तेंदुआ दो दिनों से जंगल में दहाड़ मार रहा. वनक्षेत्रा पदाधिकारी शशिभूषण प्रसाद ने बताया कि सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंच गयी है और तलाशी की. उन्होंने कहा कि मकरीखोह व मुंडेश्वरी के जंगलों में तेंदुए हैं. इसकी जानकारी वन विभाग को भी है.
BREAKING NEWS
पड़री गांव में तेंदूए ने आठ बकरियों को बनाया शिकार
पड़री गांव में तेंदूए ने आठ बकरियों को बनाया शिकार दो दिनों पहले सात बकरियों को बनाया था शिकारगांव में दहशत, मौके पर पहुंची वन विभाग की टीमप्रतिनिधि, भगवानपुर (कैमूर) कैमूर में एक बार फिर तेंदुए ने दस्तक दे दी है. जानकारी के अनुसार, भगवानपुर प्रखंड के मकरीखोह में पड़री गांव के पास शनिवार को […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement