13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रामगढ़ में गंदा मिल रहा सप्लाइ का पानी

रामगढ़ में गंदा मिल रहा सप्लाइ का पानीनाले के अंदर बिछायी गयी है पाइप, कई जगहों से फटी भी हैजलापूर्ति योजना से चार गांव के करीब दो हजार घरों को मिलता है पानीनिगरानी समिति नहीं करती है कामप्रतिनिधि, रामगढ़(कैमूर)रामगढ़ में लोगों को इन दिनों काफी दूषित पानी मिल रहा है. प्रखंड स्थित जलापूर्ति लोगों के […]

रामगढ़ में गंदा मिल रहा सप्लाइ का पानीनाले के अंदर बिछायी गयी है पाइप, कई जगहों से फटी भी हैजलापूर्ति योजना से चार गांव के करीब दो हजार घरों को मिलता है पानीनिगरानी समिति नहीं करती है कामप्रतिनिधि, रामगढ़(कैमूर)रामगढ़ में लोगों को इन दिनों काफी दूषित पानी मिल रहा है. प्रखंड स्थित जलापूर्ति लोगों के लिए नकारा साबित हो रही है. इससे पानी का कनेक्शन लेनेवाले लोगों को काफी दिक्कत हो रही है. अधिकारियों का ध्यान भी इस ओर नहीं है. दूषित पानी से लोगों को कई संक्रामक बीमारियों का डर सताने लगा है. लोगों ने दूषित पानी मिलने की शिकायत कई बार पीएचडी के अधिकारियों से की. लेकिन, अब तक अधिकारियों द्वारा कोई पहल नहीं की गयी. लोगों का आक्रोश अब विभाग के प्रति साफ तौर पर दिखायी पड़ने लगा है. सप्लाइ केे पानी का पाइप नाले के अंदर बिछाया गया है. नाले के अंदर बिछाये गये पाईप कई जगहों पर फूट गये हैं. इसके चलते लोग दूषित पानी पीने को मजबूर हैं. रामगढ़ बाजार में करीब 300 मीटर की दूरीवाले नाले के अंदर का पाइप फटा हुआ है. पीएचडी द्वारा कोई गंभीर पहल नहीं किया जा रहा. इस जलापूर्ति योजना के तहत रामगढ़, गोड़सरा व बंदीपुर आदि गांवों को पानी सप्लाइ की जाती है. करीब दो हजार लोगों ने कनेक्शन ले रखा है. इस योजना की देखरेख के लिए अस्थायी निगरानी समिति बनायी गयी है. कुछ दिनों तक ये निगरानी समिति पानी की सप्लाई समय से कराने को लेकर तत्पर थी. कुछ दिनों से इस निगरानी समिति ने कार्य करना बंद कर दिया है.क्या कहते हैं ऑपरेटर मैकेनिक ऑपरेटर मो अकबर अंसारी ने बताया कि नाले के अंदर फटे पाइप की शिकायत मिलती रहती है. इस संबंध में वरीय अधिकारी को भी सूचित किया गया है. मैकेनिकल विभाग में सृजित पद के मुताबिक आॅपरेटर की घोर कमी है. किसी तरह एक प्राइवेट व्यक्ति को रख कर काम चलाया जा रहा है. फोटो:-6. जलमीनार का फोटो

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें