बालश्रम की समाप्ति को जागरूकता जरूरी फोटो-11 दीप प्रज्वलित करते डीएम द्वय, 12 मौजूद जनप्रतिनिधि डुमरा. बाल श्रम उन्मूलन व अधिनियम से अधिकारी व जनप्रतिनिधियों को अवगत कराने के लिए श्रम संसाधन विभाग की ओर से रविवार को नेहरू भवन, डुमरा में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया, जिसका उद्घाटन डीएम राजीव रौशन व शिवहर डीएम राजकुमार ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया. बालश्रम है अभिशाप : डीएम डीएम श्री रौशन ने कहा कि बालश्रम मानवता के प्रति घोर अपराध है. यह ऐसी काली स्याही है, जिसका विकल्प समाज नहीं ढूंढ पा रहा है. अभिशाप को समाप्त कराने के लिए सबों को जागरूक होने एवं ऐसे परिवार को जागरूक करने की जरूरत है, जिनके बच्चे जोखिम भरे कामों में लगे हुए हैं. बालश्रम का है कारण शिवहर डीएम राजकुमार ने कहा कि बालश्रम का मुख्य कारण परिवार की आर्थिक समस्या है, लेकिन विडंबना है कि जो उम्र बच्चों के नैतिक, बौद्धिक व मानसिक विकास के लिए जरूरी है, उस उम्र में उन्हें जोखिम भरे कामों में लगाया जाता है, परिणाम होता है कि अशिक्षा के कारण बच्चे भविष्य में समाज विरोधी कार्यों में लिप्त हो जाते हैं. उन्होंने जनप्रतिनिधियों से समाज में बालश्रम को लेकर लोगों को जागरूक करने की अपील की. अधिनियम की जानकारी कार्यशाला में जनप्रतिनिधियों को बालश्रम अधिनियम से भी अवगत कराया गया. बिहार दुकान एवं प्रतिष्ठान अधिनियम, न्यूनतम मजदूरी, बाल श्रमिक, ठेका मजदूर, बिहार औद्योगिक स्थापना, अंतरराज्यीय प्रवासी कर्मकार समेत अन्य अधिनियम की जानकारी दी गयी. कल्याणकारी योजनाओं से भी अवगत कराया गया. मौके पर श्रम अधीक्षक विनोद प्रसाद, किशुन महतो, डीपीओ सुरेश प्रसाद, प्रमुख देवेंद्र साह व सत्येंद्र सिंह, मुखिया संघ के अध्यक्ष गोपाल झा, बीडीओ संजय कुमार सिन्हा व नीरज आनंद समेत दर्जनों जनप्रतिनिधि मौजूद थे.
BREAKING NEWS
बालश्रम की समाप्ति को जागरूकता जरूरी
बालश्रम की समाप्ति को जागरूकता जरूरी फोटो-11 दीप प्रज्वलित करते डीएम द्वय, 12 मौजूद जनप्रतिनिधि डुमरा. बाल श्रम उन्मूलन व अधिनियम से अधिकारी व जनप्रतिनिधियों को अवगत कराने के लिए श्रम संसाधन विभाग की ओर से रविवार को नेहरू भवन, डुमरा में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया, जिसका उद्घाटन डीएम राजीव रौशन व […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement