20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जू में बन रहा 3-डी थियेटर व इंटरप्रेटेशन सेंटर

जू में बन रहा 3-डी थियेटर व इंटरप्रेटेशन सेंटररि-इनोवेशन के तहत चल रहा कई प्रोजेक्ट पर कामलाइफ रिपोर्टर.पटनानये साल में पटना जू में कई प्रोजेक्ट पर काम चल रहा है. जू को रि-इनोेवेट करने का काम जारी है. कई प्रोजेक्ट अभी पास होने बाकी हैं, तो कई हो चुके हैं. जू में कई जगहों को […]

जू में बन रहा 3-डी थियेटर व इंटरप्रेटेशन सेंटररि-इनोवेशन के तहत चल रहा कई प्रोजेक्ट पर कामलाइफ रिपोर्टर.पटनानये साल में पटना जू में कई प्रोजेक्ट पर काम चल रहा है. जू को रि-इनोेवेट करने का काम जारी है. कई प्रोजेक्ट अभी पास होने बाकी हैं, तो कई हो चुके हैं. जू में कई जगहों को नया रूप दिया जा रहा है, जिससे उसकी खूबसूरती और बढ़ जायेगी. जानवरों की सेफ्टी को देखते हुए उनके लिए नये केज बनाये जा रहे हैं. लोगों के वाइल्ड लाइफ नॉलेज को डेवलप करने के लिए 3-डी थियेटर बनाया जा रहा है. हालांकि 3-डी थियेटर बनाने की घोषणा पिछले साल ही हुई थी, इसे इस साल तक तैयार किया जायेगा. इस बारे में जू के डायरेक्टर एस चंद्रशेखर कहते हैं कि 3-डी थियेटर विजिटर्स के लिए बनाया जा रहा है और इस पर काम जोर-शोर से चल रहा है, ताकि नये साल में लोगों को कुछ बेहतर गिफ्ट दिया जाये. इससे आम लोगों को नयी-नयी जानकारी मिलेगी, जो नयी जेनरेशन के लिए भी फायदेमंद है. इन्हीं बातों को देखते हुए सभी प्रोजेक्ट्स को तेजी से बढ़ाया जा रहा है.मिलेगी वाइल्ड लाइफ की जानकारीजू में अब विजिटर्स को कुछ अनोखी चीजें देखने को मिलेंगी. अभी तक वे जानवरों को देखते आये थे, लेकिन अब जानवरों के बारे में पूरी जानकारी ले सकेंगे. इसके लिए 3-डी थियेटर और इंटरप्रेटेशन सेंटर खुलने जा रहा है. इसे बनाने के लिए पिछले साल ही डिजाइन और फंड पास हो गया था. कई महीनों की प्री-प्लानिंग के बाद दिसंबर में इस पर कार्य शुरू हो चुका है. अभी दोनों सेंटर के लिए कंस्ट्रक्शन का काम चल रहा है. इस बारे में अधिकारियों ने बताया कि 3-डी सेंटर एक बड़ा प्रोजेक्ट है. इसमें वाइल्ड लाइफ की जानकारी मिल सकेगी. थियेटर हॉल में सभी जानवरों के बारे में लोग विशेष जानकारी प्राप्त कर सकेंगे और उनका ज्ञान बढ़ेगा. इसलिए आम लोगों के साथ-साथ जू प्रशासन भी इसे जल्दी तैयार करने के लिए उत्साहित है. यह प्रोजेक्ट इस साल बन कर तैयार हो जायेगा.हिपोपोटामस केज का रि-इनोवेशनइस साल का सबसे पहला प्रोजेक्ट हिपोपोटामस के केज को रि-इनोवेट करना है. इसे बनाने का प्रयास कई दिनों से किया जा रहा था, जो अब बनने जा रहा है. कागजी काम हो चुका है, हर चीज पास हो चुकी है. बस, इसमें कंस्ट्रक्शन का काम होने वाला है. हिपोपोटामस के पुराने केज को ही नये ढंग से बनाया जा रहा है. इसका एरिया 3200 स्क्वायर मीटर है. इसे बेहतर रूप देने में 30 लाख रुपये खर्च किये जायेंगे. इसे तीन डिपार्टमेंट में बनाया जा रहा है. इसमें वायर मेस लगाया जा रहा है, ताकि दर्शक हिपोपोटामस को छेड़ने के लिए कुछ न डालें. दूसरा केज के बाहर प्लैटफॉर्म बनाया जायेगा, ताकि दर्शक अच्छे से देख सकें. साथ ही, ड्रेन भी बनाया जा रहा है क्योंकि हिपोपाेटामस पानी में ज्यादा रहता है. ऐसे में पानी में कम से कम अमोनिया जाये, इसके लिए व्यवस्था दी जा रही है. जू में अभी तीन हिपोपोटामस हैं.———–कोट3-डी थियेटर और इंटरप्रेटेशन सेंटर पर काम चल रहा है. इसके अलावा हिपोपोटामस केज को रि-इनोवेट कराया जायेगा. इसके अलावा भी कई तरह के काम होनेवाले हैं. जैसे-जैसे प्रोजेक्ट पास हो रहा है, काम शुरू किया जा है. इस साल लोगों को जू में बेहतर चीजें देखने को मिलेंगी. हमारा प्रयास जारी है. जू के सभी कर्मचारी इसके लिए लगे हुए हैं.एस चंद्रशेखर, डायरेक्टर, पटना जू

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें