दुमका : शहर के एसएस विहार में शनिवार को पारितोषिक वितरण समारोह का आयोजन किया गया. समारोह का उदघाटन मुख्य अतिथि एसपी विपुल शुक्ला और विद्यालय के निदेशक रणविजय प्रसाद सिंह ने दीप प्रज्जवलित कर किया. इस अवसर पर स्कूली बच्चों ने अतिथियों का स्वागत नृत्य और गीत प्रस्तुत कर किया. इसके बाद एक से बढ़कर एक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये. पल पल है भारी.., रोबोटिक्स डांस, कलयुग की सीता और राधा कृष्ण की रासलीला को सबने सराहा.
Advertisement
पारितोषिक वितरण समारोह संपन्न
दुमका : शहर के एसएस विहार में शनिवार को पारितोषिक वितरण समारोह का आयोजन किया गया. समारोह का उदघाटन मुख्य अतिथि एसपी विपुल शुक्ला और विद्यालय के निदेशक रणविजय प्रसाद सिंह ने दीप प्रज्जवलित कर किया. इस अवसर पर स्कूली बच्चों ने अतिथियों का स्वागत नृत्य और गीत प्रस्तुत कर किया. इसके बाद एक से […]
एसपी श्री शुक्ला ने कहा कि छात्र छात्रओं को शैक्षणिक के अलावा रचनात्मक गतिविधि व प्रतियोगिताओं में बढ़चढ़ कर हिस्सा लेना चाहिए और सफलता की मंजिल को छूने की कोशिश करनी चाहिए. इस अवसर पर सभी सफल प्रतिभागियों को अतिथि श्री शुक्ला के हाथों प्रमाण पत्र और शील्ड पुरस्कार के रूप में प्रदान किया गया.
पुरस्कार पाने वालों में संदीप सेन, किरण कुमारी, स्नेह सुध, शंभवी दे, खुशी कुमारी, अतिका अलि, अमन जॉन, नेहा, रमण, केशव, सुमित, मनीष, आकाश, नदीम, मृणाल, सचिन, आदर्श, सौरभ, राहुल, अर्चना, अभिषेक, मधु, श्रुति प्रिया, पायल, अक्षय आदि शामिल हैं. मौके पर उप प्राचार्य चंद्रशेखर मल्लिक ने धन्यवाद ज्ञापन किया, जबकि सचिव निशांत विक्रम ने सबसे पहले स्वागत भाषण दिया. कार्यक्रम में तमाम शिक्षक शिक्षिकाएं और छात्र छात्रएं मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement