लोगों ने हॉल्ट बनाने की मांग को लेकर सौंपा ज्ञापन
Advertisement
फरवरी में भतुरिया तक सीआरएस संभव
लोगों ने हॉल्ट बनाने की मांग को लेकर सौंपा ज्ञापन हंसडीहा : हंसडीहा से बारापलासी तक निर्माणाधीन रेल लाइन का निरीक्षण करने रेल सीएओ पीएन राम हंसडीहा पहुंचे. निरीक्षण के लिए वे हंसडीहा से कुरमाहाट और रामगढ़ तक गये. रामगढ़ मोड़ के समीप लोगों ने रेल लाइन के समीप जाकर उनका अभिनंदन किया तथा हॉल्ट […]
हंसडीहा : हंसडीहा से बारापलासी तक निर्माणाधीन रेल लाइन का निरीक्षण करने रेल सीएओ पीएन राम हंसडीहा पहुंचे. निरीक्षण के लिए वे हंसडीहा से कुरमाहाट और रामगढ़ तक गये. रामगढ़ मोड़ के समीप लोगों ने रेल लाइन के समीप जाकर उनका अभिनंदन किया तथा हॉल्ट बनवाने को लेकर ज्ञापन दिया, कहा कि इस मांग के पूरा होने से क्षेत्र के ग्रामीणों-किसानों को रेल की सुविधा मिल सकेगी.
निरीक्षण के दौरान रेल उप मुख्य अभियंता एके सिंह, रेल जिला अभियंता हरीश मजुमदार, रेल पीडब्ल्यूआई विजय गुप्ता, रेल आइओडब्ल्यू विश्वनाथ सिंह, विक्रांत कुमार, आशुतोष प्रियदर्शी के अलावे कंस्ट्रक्शन के पदाधिकारी एवं संवेदक मजीद अंसारी मौजूद थ़े निरीक्षण के दौरान कार्यों में प्रगति लाने एवं गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया गया. सीआरएस के संबंध में श्री राम ने बताया की कार्यों में तेजी होने पर जनवरी के अंतिम सप्ताह या फरवरी में भतुरिया तक सीआरएस हो जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement