कई महिलाएं शराब का सेवन करती हैं लेकिन अपने गर्भकाल में उन्हें इससे बचना चाहिए. अन्यथा यह जानलेवा भी हो सकती है. क्यों? आइये आपको बताते हैं कि क्यों है प्रेगनेंसी में शराब जानलेवा…
प्रेगनेंसी के दौरान शराब पीने से पहले भी कई प्रकार के नुकसान की बात साबित हो चुकी है और अब एक नए शोध में भी साबित हुआ है कि गर्भावस्था के दौरान शराब पीने से बच्चे में 428 तरह के रोगों के होने का खतरा हो सकता है.
इस शोध के अनुसार, गर्भावस्था में शराब पीने से शिशु को ‘फीटल अल्कोहल स्पेक्ट्रम डिसऑडर्स‘ (एफएएसडी) से संबंधित बीमारियां होने का खतरा होता है.
एफएएसडी ऐसी शारीरिक अक्षमताएं हैं जो जन्म से पूर्व अल्कोहल के प्रभाव में आने के कारण होती हैं. टोरोंटो स्थित ‘सेंटर फॉर एडिक्शन एंड मेंटल हेल्थ‘ के प्रमुख शोधकर्ता लाना पोपोवा के अनुसार, "हमने एफएएसडी के साथ होने वाली कई बीमारियों का पता लगाया है.
शोध से साबित हुआ है कि गर्भावस्था के किसी भी चरण में, किसी भी मात्रा या प्रकार के शराब का सेवन सुरक्षित नहीं है और यह विकसित होते भ्रूण के किसी भी अंग या अंग प्रणाली को प्रभावित कर सकता है."
एफएएसडी की गंभीरता और लक्षण कई बातों पर निर्भर करती है, जैसे कि शराब का सेवन कितना और कब किया गया, मां के जीवन में तनाव का स्तर, पोषण और पर्यावरणीय प्रभाव किस प्रकार का रहा? साथ ही, यह मां और शिशु के शरीर में शराब के रसायनिक विभाजन की क्षमता पर भी निर्भर करता है.
127 अध्ययनों के बाद 428 रोगों की पहचान की गई और पाया गया कि ये केंद्रीय तंत्रिका तंत्र (मस्तिष्क), सुनने की क्षमता, हृदय, रक्त, पाचन और श्वसन प्रणाली समेत शरीर की लगभग हर प्रणाली को प्रभावित कर सकती हैं.
पोपोवा ने कहा कि अगर आप हेल्दी शिशु चाहते हैं तो गर्भधारण की प्लानिंग से लेकर संपूर्ण गर्भावस्था में शराब से बिल्कुल दूर रहें.
यह शोध पत्रिका ‘द लांसेट‘ में प्रकाशित किया गया है.