13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हरदिया पंचायत में सैकड़ों लोगों को मिला आवास

पुपरी : प्रखंड मुख्यालय से महज तीन किलोमीटर पूरब हरदिया पंचायत के विभिन्न गांवों 21 वीं सदी के विगत 10 वर्षों में काफी विकास हुआ है. इस दौरान सैकड़ों इंदिरा आवास के तहत पक्का मकान बनाया गया. सैकड़ों लोगों को वृद्धापेंशन का लाभ मिला. दर्जनों कच्ची व पगडंडी सड़कों का पक्कीकरण किया गया. चार मध्य […]

पुपरी : प्रखंड मुख्यालय से महज तीन किलोमीटर पूरब हरदिया पंचायत के विभिन्न गांवों 21 वीं सदी के विगत 10 वर्षों में काफी विकास हुआ है. इस दौरान सैकड़ों इंदिरा आवास के तहत पक्का मकान बनाया गया. सैकड़ों लोगों को वृद्धापेंशन का लाभ मिला. दर्जनों कच्ची व पगडंडी सड़कों का पक्कीकरण किया गया. चार मध्य विद्यालय व पांच प्राथमिक विद्यालयों में भवन निर्माण कराया गया. दर्जनों चापाकल व शौचालय का निर्माण कराया गया. बच्चों को एमडीएम, पोशाक व छात्रवृत्ति की सुविधा दिलायी गयी.

पंचायत में 10 आंगनबाड़ी केंद्र
14 हजार जनसंख्या वाली पंचायत में चार राजस्व ग्राम हरदिया, विक्रमपुर, रामपुर व सम्हौली व दो टोला पच्चासी व हरपुर शामिल हैं. इस पंचायत में करीब 6374 मतदाता हैं. 17 वार्ड वाले इस पंचायत में 10 आंगनबाड़ी केंद्र हैं. किसानों की सुविधा के लिए दो पैक्स गोदाम, पंचायत भवन, अर्धनिर्मित एक सामुदायिक भवन, चार हरिजन बैठका समेत अन्य सुविधाएं मौजूद हैं.
चार पहिया वाहन को परेशानी
पंचायत के लोगों ने बताया कि 20 वीं सदी में यानी 15 वर्ष पूर्व गांव में चार पहिया वाहन को आने-जाने में काफी परेशानी होती थी. खास कर बरसात के दिनों में लोगों को घर से निकलना मुश्किल हो जाता था, पर अब सड़क व नाला का निर्माण हो जाने से लोगों को काफी सुविधा होती है.
इसका है अभाव
मुखिया प्रतिनिधि व समाजसेवी विजय कुमार यादव ने बताया कि पंचायत में सार्वजनिक शौचालय, पानी निकासी के लिए पक्का नाला, विद्युत सुविधा, पंचायत सरकार भवन, उच्च विद्यालय, उपस्वास्थ्य केंद्र, स्टेट बोरिंग व अधवारा समूह के गंगापट्टी व रामपुर घाट पर पीसीसी पुल निर्माण की आवश्यकता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें