22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहारशरीफ-बरबीघा-मोकामा सड़क निर्माण की बाधा दूर

पटना. बिहारशरीफ-बरबीघा-मोकामा टू लेन के चौड़ीकरण के काम की बाधा अब शीघ्र दूर होगी. केंद्र द्वारा इस सड़क के निर्माण में आनेवाली बाधा फॉरेस्ट क्लियरेन्स पर सहमति दे देगी. फॉरेस्ट क्लियरेन्स को लेकर बिहार सरकार ने अपनी रिपोर्ट सौंप दी है. जबकि एनएचएआइ के क्षेत्रीय कार्यालय द्वारा भी रिपोर्ट समिट किया गया है. रिपोर्ट में […]

पटना. बिहारशरीफ-बरबीघा-मोकामा टू लेन के चौड़ीकरण के काम की बाधा अब शीघ्र दूर होगी. केंद्र द्वारा इस सड़क के निर्माण में आनेवाली बाधा फॉरेस्ट क्लियरेन्स पर सहमति दे देगी. फॉरेस्ट क्लियरेन्स को लेकर बिहार सरकार ने अपनी रिपोर्ट सौंप दी है. जबकि एनएचएआइ के क्षेत्रीय कार्यालय द्वारा भी रिपोर्ट समिट किया गया है. रिपोर्ट में कहा गया है कि बिहारशरीफ-बरबीघा-मोकामा के बीच सड़क का चौड़ीकरण होना है.

यह सड़क पटना, नालंदा व शेखपुरा जिला में पड़ता है. इन तीनों जिले में कहीं भी ट्रायबल इलाका नहीं है. न ही सड़क से सटे इलाके में ट्रायबल बस्ती है. रिपोर्ट के आधार पर इस वजह से इस सड़क के चौड़ीकरण में आनेवाले फॉरेस्ट क्लियरेन्स का मामला का निष्पादन अब शीघ्र हो सकता है. फॉरेस्ट क्लियरेन्स के बाद सड़क निर्माण का काम शुरू हो जायेगा. सड़क निर्माण के लिए काॅन्ट्रैक्टर का चयन कर लिया गया है. नेशनल हाइवे डेवलपमेंट प्रोजेक्ट चार के तहत बिहारशरीफ -बरबीघा-मोकामा एनएच का मरम्मत के साथ उसका चौड़ीकरण होना है.

कॉन्ट्रैक्टर का हुआ चयन: बिहारशरीफ -बरबीघा-मोकामा एनएच-82 का सड़क निर्माण के साथ चौड़ीकरण होना है. एनएच का निर्माण सहित चौड़ीकरण का काम जीआर इन्फ्रास्ट्रक्चर कंपनी को मिला है. निर्माण संबंधी सारी प्रक्रिया पूरी करने के बाद फरवरी से सड़क निर्माण शुरू होने की संभावना है. बिहारशरीफ – मोकामा केबीच 55 किलोमीटर है. सड़क निर्माण व चौड़ीकरण पर 350 करोड़ खर्च अनुमानित है. यह सड़क रजाैली-बख्तियारपुर का हिस्सा है. बुद्धिस्ट सर्किट क्षेत्र में वाहनों के आवागमन में सहूलियत होगी.
साथ ही सड़क की कनेक्टिविटी एनएच- 30 व एनएच- 31 के साथ होने से सुविधा बढ़ेगी. बौद्ध पर्यटकों को मिलेगा लाभ बिहारशरीफ-बरबीघा-मोकामा सड़क निर्माण से बौद्ध पर्यटकों को लाभ होगा. बौद्ध पर्यटक गया से हिसुआ होते हुए राजगीर, नालंदा आने के लिए इसका इस्तेमाल कर सकते हैं. बिहारशरीफ से एनएच-30 के रास्ते पटना पहुंच जायेंगे. बिहारशरीफ-बरबीघा- मोकामा होते हुए लोग आगे बरौनी की ओर निकल जायेंगे. इसकी कनेक्टिविटी एनएच-31 रजाैली-नवादा-बिहारशरीफ-बख्तियारपुर के लिए होगा. बख्तियारपुर-ताजपुर पुल निर्माण होने से ताजपुर से आगे नेपाल व यूपी की ओर निकल सकते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें