समस्तीपुर : राजस्व विभाग के दो कर्मचारी को जिलाधिकारी ने बर्खास्त करने की अनुशंसा की है. इसमें वीरेंद्र सेठ व नंदकिशोर भगत शामिल हैं. अपर समाहर्त्ता शम्स जावेद अंसारी ने बताया कि दोनों कर्मचारियों पर निगरानी थाना में मामला चल रहा था. जांच की रिपोर्ट आने के बाद दोनों कर्मचारियों पर कार्रवाई की गयी है.
बताते चलें कि जिले के कई विभागों में कार्यरत कर्मचारियों को निगरानी ने रंगे हाथ धर दबोचा है. नये साल की शुरुआती दिनों में भी एक जमादार निगरानी के हत्थे चढा है. विभागों में रिश्वतखोरी की प्रवृत्ति पर लगाम कसने में यह कारगार साबित होगा.
गत वर्ष 9 अप्रैल को दस हजार रुपये घूस लेते हुए खानपुर प्रखंड में राजस्व कर्मचारी के पद पर कार्यरत रहे वीरेंद्र सेठ को निगरानी विभाग की टीम के सदस्यों ने रंगेहाथ दबोच लिया था. इसी तरह अमीन पूसा अंचल राजस्व कर्मचारी हल्का संख्या 2 व 3 में कार्यरत नंद किशोर भगत को निगरानी विभाग की टीम ने वर्ष 2011 के 22 जनवरी को तीन हजार रुपये घूस लेते पकड़ा था.
निगरानी थाने में इन दोनों कर्मचारियों के विरुद्ध कार्रवाई चल रही थी. इसी आलोक में डीएम ने इन दोनों कर्मचारियों को बर्खास्त करने की अनुशंसा कर दी है. माना जा रहा है कि इससे भ्रष्टाचार में लिप्त रहने वालों को कड़ा संदेश जायेगा. सरकारी कार्यालयों में भ्रष्टाचार पर लगाम लग सकेगा.