लखीसराय : आगामी इस फरवरी को राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस को लेकर सदर अस्पताल परिसर के स्वास्थ्य समिति के भवन में सीडीपीओ व प्रखंड शिक्षा पदाधिकारियों की संयुक्त प्रशिक्षण आयोजित की गयी. इसमें बताया गया कि बच्चों के उज्ज्वल भविष्य के लिये राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस पर एक से छह वर्ष के बच्चों को व छह से ऊपर बच्चों को विद्यालय में एल्वेडाजोल दवाई दी जायेगी.
प्रशिक्षण के बाद प्रशिक्षु अपने-अपने क्षेत्र में कर्मियों को प्रशिक्षण देंगे. जिससे यह कार्यक्रम धरातल पर सफल हो. प्रशिक्षण में यह भी निर्देश दिया कि बच्चे के मां-बाप को इसके प्रति जागरूक करना आवश्यक है. प्रशिक्षण में सभी सीडीपीओ, मेडिकल पदाधिकारी वीसीएम, वीएसओ, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी उपस्थित थे. प्रकोष्ठ प्रभारी अविनाश कुमार ने बताया कि कृमि मुक्ति दिवस को सफल संचालक के लिये अभी से ही तैयारी की जा रही है.