बिदुपुर : प्रखंड मुख्यालय स्थित प्राथमकि स्वास्थ्य केंद्र परिसर का दिल्ली के बिल मिलिंडा गेट फाउंडेशन की टीम द्वारा गहन रूप से निरीक्षण किया गया.फाउंडेशन के सांची भल्ला एवं सारथा के नेतृत्व में अमानत प्रशिक्षण के दौरान प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में सरकार द्वारा संचालित विभिन्न प्रायोजित कार्यक्रमों का गहन निरीक्षण किया.
निरीक्षण के क्रम में टीम के सदस्यों द्वारा लेबर रूम, ऑपरेशन थियेटर कक्ष, प्रसव कक्ष, साफ-सफाई आदि का निरीक्षण किया. इस अवसर पर प्रभारी डा. संजय दास, डा. रेखा सिन्हा, डा. प्रभा से गहन रूप से जानकारी ली.