17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मार्च तक होगा चालू

गोपालगंज : गंडक नदी पर गोपालगंज-बेतिया के बीच बनाये जा रहे महासेतु के निर्माण कार्य का जायजा लेने शनिवार को डीएम राहुल कुमार अधिकारियों के साथ रामपुर टेंगराही पहुंचे. निरीक्षण करने के बाद उन्होंने राज्य पुल निर्माण निगम के परियोजना अभियंता से पुल निर्माण की समीक्षा की. इस दौरान डीएम ने निर्देश दिया कि हर […]

गोपालगंज : गंडक नदी पर गोपालगंज-बेतिया के बीच बनाये जा रहे महासेतु के निर्माण कार्य का जायजा लेने शनिवार को डीएम राहुल कुमार अधिकारियों के साथ रामपुर टेंगराही पहुंचे. निरीक्षण करने के बाद उन्होंने राज्य पुल निर्माण निगम के परियोजना अभियंता से पुल निर्माण की समीक्षा की.

इस दौरान डीएम ने निर्देश दिया कि हर हाल में निर्माण कार्य को मार्च तक पूरा करें. हैदराबाद की वशिष्ठा कंपनी के द्वारा बनाये जा रहे पुल की गुणवत्ता पर भी डीएम ने पूछताछ की. जादोपुर के थानाध्यक्ष अरविंद कुमार यादव तथा सैप के जवानों के साथ डीएम ने निर्माण एजेंसी की सुरक्षा-व्यवस्था की समीक्षा की तथा सुरक्षा में किसी तरह की चूक न हो इसका निर्देश दिया. डीएम ने तैनात सैप के जवानों से भी बात की. डीएम ने उम्मीद जतायी है कि मार्च तक इस पुल का निर्माण कार्य पूरा हो जायेगा.

पंचायत चुनाव के पहले इस पुल का उद्घाटन कराने की तैयारी प्रशासन की तरफ से की जा रही है. इस पुल के निर्माण से गोपालगंज तथा बेतिया के बीच 60 किमी की दूरी होगी. साथ ही गंडक नदी का दियारा इलाका वाहनों के परिचालन होने से तेजी से विकसित हो जायेगा. महासेतु का निर्माण वर्ष 2009 से शुरू हुआ था. पुल का महज तीन पायाें पर ढलाई का कार्य शेष रह गया है. पुल निर्माण एजेंसी को अधिकारियों ने साथ-साथ फिनिसिंग का कार्य भी करने का निर्देश दिया है.

इस मौके पर अनुमंडल पदाधिकारी, मृत्युंजय कुमार, ओएसडी डीपी शाही आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें