मुंगेर : हेमजापुर से मानव तस्कारों द्वारा गायब की गयी दूसरी नाबालिग लड़की को पुलिस ने उत्तर प्रदेश के बदायूं से बरामद किया गया. इसकी पुष्टि पुलिस अधीक्षक वरुण कुमार सिन्हा ने की. विदित हो कि हेमजापुर चाय टोला निवासी रामचंद्र सहनी व उसकी बेटी रीना ने दिनेश राम एवं अनुप महतो की नाबालिग पुत्री को बहला फुसला कर उत्तर प्रदेश के मानव तस्कर के पास बेच दिया.
जिसके बाद मामला ने तूल पकड़ा तो मुंगेर पुलिस उत्तर प्रदेश के इटावा पहुंच कर एक लड़की को बरामद किया था. जबकि दूसरी लड़की को पुलिस ने उत्तर प्रदेश के बदायू सिविलगंज से बरामद किया गया. जिसे लेकर पुलिस वापस मुंगेर आ रही है. इस मामले में जहां चाय टोला निवासी रामचंद्र व रीना को गिरफ्तार कर मंडल कारा मुंगेर में भेज दिया गया है. जबकि सिंघिया गांव के मानव तस्कर बबलू को लड़की के साथ उत्तर प्रदेश में ही गिरफ्तार किया.