बक्सर : बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष अरविंद यादव के नेतृत्व में समाहरणालय के समक्ष शनिवार को धरना दिया गया. धरना की अध्यक्षता संघ के जिलाध्यक्ष केडी सिंह ने की. जबकि संचालन जयप्रकाश पासवान ने किया. शिक्षकों ने सहायक शिक्षक का दर्जा देने और 9300 से 34 हजार 800 का वेतनमान देने की मांग की.
शिक्षकों ने वेतनमान समेत आठ सूत्री मांगों को लेकर एक ज्ञापन भी जिलाधिकारी को दिया. धरना में अमितेश कुमार, जयप्रकाश सिंह, चंद्रमा राम, संतोष कुमार, महबूब अंसारी, विश्वनाथ पांडेय, सुशील राय, अभय कुमार आदि शामिल थे.