एमटीएस की परीक्षा में शामिल होंगे 1,686 दिव्यांग आठ परीक्षा केंद्रों पर दो पाली में होगी परीक्षाडीएम का कदाचारमुक्त परीक्षा लेने का दावासंवाददाता, गयाभारत सरकार के कर्मचारी चयन आयोग के कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग द्वारा आयोजित मल्टी टास्किंग (नन टेक्नीकल) की परीक्षा रविवार को गया के आठ परीक्षा केंद्रों पर दो पालियों में आयोजित की जायेगी. पहली पाली दो घंटे की व दूसरी पाली आधे घंटे की होगी.डीएम कुमार रवि ने समाहरणालय के सभा कक्ष में शनिवार को परीक्षा की तैयारियों की समीक्षा करते हुए उन्होंने स्वच्छ वातावरण में कदाचारमुक्त परीक्षा का दावा किया. पहली पाली की परीक्षा सुबह 10 बजे से 12 बजे तक व दूसरी पाली की परीक्षा दो बजे से ढ़ाई बजे तक होगी. इस परीक्षा में 1,686 दिव्यांग (विकलांग) परीक्षार्थी शामिल होंगे. परीक्षा के दौरान पर्याप्त पुलिस बल के अलावा पुलिस पदाधिकारी व स्टैटिक मजिस्ट्रेट की तैनाती की गयी है. सभी परीक्षा केंद्राें पर महिला डंडाधिकारी भी लगाये गये हैं. परीक्षा केद्रों पर ब्लू टूथ, मोबाइल व इलेक्ट्रोनिक उपकरण ले जाना पूर्ण प्रतिबंधित होगा. मुन्ना भई पर खास नजर रखने का निर्देश दिया गया है. इस परीक्षा के लिए नियंत्रण कक्ष भी बनाया गया है, जो परीक्षा के दौरान चालू रहेगा. नियंत्रण कक्ष का टेलीफोन नंबर-0631-2222253 व पीआइआर का टेलीफोन नंबर-2220207 है. बनाये गये पांच परीक्षा केंद्रों में हरिदास इंटर स्कूल में 432, डीएवी पब्लि स्कूल, मेडिकल,चेरकी रोड ब्लॉक-ए में 432 व ब्लॉक-बी में 432, प्लस टू जिला स्कूल में 375 व राजकीय कन्या उच्च विद्यालय रमना में 75 परीक्षार्थी हर पाली में परीक्षा दे सकेंगे.
BREAKING NEWS
एमटीएस की परीक्षा में शामिल होंगे 1,686 दव्यिांग
एमटीएस की परीक्षा में शामिल होंगे 1,686 दिव्यांग आठ परीक्षा केंद्रों पर दो पाली में होगी परीक्षाडीएम का कदाचारमुक्त परीक्षा लेने का दावासंवाददाता, गयाभारत सरकार के कर्मचारी चयन आयोग के कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग द्वारा आयोजित मल्टी टास्किंग (नन टेक्नीकल) की परीक्षा रविवार को गया के आठ परीक्षा केंद्रों पर दो पालियों में आयोजित की […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement