9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चालक व खलासियों को बांध कर ट्रक की लूट

चालक व खलासियों को बांध कर ट्रक की लूटअपराधियों ने तीन लोगों के हाथ-पैर बांध कर एनएच-टू के किनारे नीलाजन नहर में फेंका छत्तीसगढ़ के रायपुर से हल्दी लोड कर गया जा रहा था ट्रकप्रतिनिधि, डोभीएनएच-टू पर डोभी थाना क्षेत्र स्थित गुरुद्वारे के पास नीलाजन नहर में शुक्रवार की रात अज्ञात अपराधियों ने तीन लोगों […]

चालक व खलासियों को बांध कर ट्रक की लूटअपराधियों ने तीन लोगों के हाथ-पैर बांध कर एनएच-टू के किनारे नीलाजन नहर में फेंका छत्तीसगढ़ के रायपुर से हल्दी लोड कर गया जा रहा था ट्रकप्रतिनिधि, डोभीएनएच-टू पर डोभी थाना क्षेत्र स्थित गुरुद्वारे के पास नीलाजन नहर में शुक्रवार की रात अज्ञात अपराधियों ने तीन लोगों को हाथ-पैर बांध कर फेंक दिया और ट्रक लेकर फरार हो गये. शनिवार की सुबह राहगीरों कि नजर तीनों लोगों पर पड़ी, तो हाथ-पैर खोल कर उन्हें डोभी थाने ले जाया गया. पुलिस ने तीनों को इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, डोभी भेजा, जहां से डॉक्टरों ने उन्हें मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर कर दिया गया.डोभी थानाध्यक्ष विकास कुमार के अनुसार, तीनों लोगों की पहचान खिजरसराय थाना सिसवर बेलदारी गांव निवासी चिंटू कुमार (खलासी), जहानाबाद के मखदुमपुर निवासी विमलेश कुमार (खलासी) व राममोती (ट्रक चालक) है. तीनों लोग छत्तीसगढ़ के रायपुर से हल्दी लदा ट्रक (सीएच 4 एचएक्स 7477) लेकर गया के लिए चले थे. एनएच-टू पर औरंगाबाद जिला की सीमा में प्रवेश करने पर बोलेरो पर सवार अपराधियों ने पीछा किया और हथियार का भय दिखा कर ट्रक रुकवाया. अपराधियों ने तीनों के हाथ-पैर बांध कर बोलोरो में डाल दिया और कुछ अपराधी ट्रक लेकर भाग गये. तीनों को डोभी थाना क्षेत्र के निलाजन नहर में फेंक दिया गया. मामले की छानबीन की जा रही है़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें